पटना: 40 डिग्री की गर्मी भी भक्तों के आस्था के आगे फेल, खचाखच भरा बागेश्वर दरबार
Bihar News: बिहार में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन हुआ है. नौबतपुर के तरेत पाली मठ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यहां बाबा हनुमत कथा का पाठ करने वाले है. वहीं, राज्य में गर्मी का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है. यहां कड़ी धूम से लोग परेशान है.
Bihar News: बिहार में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन हुआ है. नौबतपुर के तरेत पाली मठ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यहां बाबा हनुमत कथा का पाठ करने वाले है. वहीं, राज्य में गर्मी का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है. यहां कड़ी धूम से लोग परेशान है. लेकिन, इस बीच गर्मी पर भक्तों की आस्था भारी पड़ गई है. भारी संख्या में समर्थक दूर-दूर से कथा सुनने के लिए आए है. भक्तों को गर्मी से कोई लेना-देना नहीं है. इनकी आस्था गर्मी पर भारी है. हजारों भक्त बाबा बागेश्वर के दर्शन को लेकर उत्साहित है.
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भक्त एक तरफ जहां बाबा से मिलने के लिए उत्साहित है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस की ओर से यहां बैरिकेडिंग की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. हजारों की संख्या में भक्त यहां लगातार पहुंच रहे है. नौबतपुर के तरेत पाली मठ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. बता दें कि राज्य के अलग-अलग जिलों से भक्त यहां आए है. मठ जय श्री राम के नारों से गुंज उठा है. वहीं, धीरेंद्र शास्त्री सुबह में ही पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. यहां आयोजक के साथ ही बाबा के समर्थकों ने इनका जोरदार स्वागत किया था.
Also Read: पटना में बाबा बागेश्वर का जोरदार स्वागत, हनुमत कथा कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए अपनाएं ये रूट
बाबा के लिए फूलों से सजाकर मंच तैयार
गौरतलब है कि बाबा के लिए फूलों से सजाकर मंच को तैयार किया गया है. यहां शंखनाद के साथ हनुमत कथा की शुरूआत होगी. भक्त सिर्फ बिहार से ही नहीं बल्कि नेपाल और पश्चिम बंगाल से भी यहां पहुंचे है. इसके साथ ही झारखंड और गुजरात से भी यहां भक्तों का आगमन हुआ है. कड़ी धूम में भक्त लगातार बाबा का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, अब इनका इंतजार खत्म होने वाला है. भक्त 40 डिग्री तापमान में यहां पहुंचे है.
Published By: Sakshi Shiva