23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बागेश्वर धाम का सजा दरबार, भव्य कलश यात्रा में झूमें भक्त, कल से होगी कथा, देखें फोटो

बिहार की राजधानी पटना में नौबतपुर में बागेश्वर धाम का भव्य दरबार सजकर तैयार है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा का आयोजन शनिवार से होने वाला है. मगर, इससे पहले आज भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया.

बिहार की राजधानी पटना में नौबतपुर में बागेश्वर धाम का भव्य दरबार सजकर तैयार है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा का आयोजन शनिवार से होने वाला है. मगर, इससे पहले आज भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. नौबतपुर प्रखंड के मोतीपुर गांव से कलश में गंगाजल भरकर महिला श्रद्धालु गीत-संगीत के साथ कथा स्थल पर पहुंची. यात्रा के दौरान पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय देखने को मिला. कार्यक्रम में आसपास के गांवों के अलावा पटना, फतुहा, संपतचक, दानापुर, बिहटा, आरा आदि जगहों से महिलाएं भी शामिल होने के लिए पहुंची.

Undefined
पटना में बागेश्वर धाम का सजा दरबार, भव्य कलश यात्रा में झूमें भक्त, कल से होगी कथा, देखें फोटो 3
पूरे इलाका राम से गूंज रहा

नौबतपुर में पाली मठ परिसर में आयोजित होने वाला बाबा बागेश्वर धाम के हनुमंत कथा को लेकर पूरे इलाके में माहौल जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारे से गुंजायमान हो उठा है. दिव्य दरबार में बाबा के दर्शन के महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं. शोभा यात्रा को लेकर नेशनल हाईवे 98 पर नौबतपुर थाना से पहले मोतीपुर गांव के पास कई टैंकरों में गंगाजल भरकर लाया गया था. टैंकरों से महिलाएं कलश में गंगाजल सिर पर ले जयकारा लगाते तरेत पाली मठ स्थित आयोजन स्थल के पास हनुमान की प्रतिमा के पास पहुंची. यात्रा में शामिल महिलाओं का पुष्प वर्षा कर नौबतपुर वासियों ने अभिनंदन किया.

Undefined
पटना में बागेश्वर धाम का सजा दरबार, भव्य कलश यात्रा में झूमें भक्त, कल से होगी कथा, देखें फोटो 4
कल से शुरू होगी हनुमंत कथा

आज की भव्य कलश यात्रा के बाद शनिवार को बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंच रहे हैं. इसके बाद वो हनुमंत कथा की शुरूआत करेंगे. कथा का आयोजन 17 मई तक किया जा रहा है. इसके तहत 15 मई दरबार का आयोजन किया जाएगा. इसमें लोगों की समस्या का समाधान पंडित धीरेंद्र शास्त्री बताएंगे. हनुमंत कथा का आयोजन रोज शाम चार बजे से किया जाएगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सास्वत ने कहा कि कलश यात्रा के साथ ही हनुमंत कथा का संकल्प हमलोगों ने ले लिया है. अब कथा समाप्त होने के बाद महिलाओं को कलश घर ले जाने के लिए मिलेगा.

रिपोर्ट: अजीत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें