बागेश्वर बाबा के लिए मैदान में उतरी पीएम मोदी के फायर ब्रांड नेताओं की टीम,बिहार के मंत्रियों को दे रहे चैलेंज

Bageshwar baba in patna: बागेश्वर बाबा यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बिहार सरकार के मंत्रियों ने खुलकर धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया तो अब भाजपा की ओर से फायर ब्रांड नेता मैदान में खुलकर उतरे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2023 7:01 AM
an image

Bageshwar baba in patna: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री (dhirendra shastri in patna bihar) के बिहार आगमन (bageshwar baba patna visit)से पहले सूबे की सियासी गरमी बढ़ी हुई है. एक तरफ जहां बिहार सरकार के कई मंत्री बागेश्वर बाबा के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं तो वहीं भाजपा के नेता भी उन्हें जवाब देने में पीछे नहीं हट रहे और पटना में बागेश्वर दरबार (bageshwar darbar)लगने के समर्थन में खुलकर आए हैं. जैसे-जैसे नौबतपुर में बागेश्वर सरकार धाम लगने का समय नजदीक हो रहा है अब भाजपा के फायर ब्रांड नेताओं ने बिहार के मंत्रियों को ललकारना तेज कर दिया है. पीएम मोदी के कैबिनेट के फायर ब्रांड नेता भी अब मैदान में हैं.

तेज प्रताप समेत इन मंत्रियों ने बोला हमला

बिहार में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के आगमन का कार्यक्रम तय हुआ तो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने खुली चुनौती दी और शर्तें सामने रखते हुए ये एलान किया कि अगर इन शर्तों के तहत बाबा बागेश्वर का आगमन हुआ तो ठीक नहीं तो पटना एयरपोर्ट पर जमकर विरोध होगा. विवाद गहराता गया और बिहार में अपनी सरकार होने तक की बात कही गयी. शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर खुलकर हमला बोला और इशारे ही इशारे में गिरफ्तारी तक की बात कह दी.

बिहार सरकार के मंत्रियों का हमला

वहीं बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने भी खुलकर बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया तो भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने आसाराम के दौरे और हश्र से तुलना कर दी. इस बीच अब भाजपा ने भी मैदान में उतकर हमले तेज किए हैं. भाजपा के कई फायर ब्रांड छवि वाले नेता अब धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में उतरे हैं और बिहार सरकार के नेताओं को खुली चुनौती दे रहे हैं. उनमें पीएम मोदी के कैबिनेट के भी कई नेता हैं.

Also Read: ‘बागेश्वर बाबा के दरबार में उतरता है कपड़ा, ..आसाराम वाला होगा हाल’ धीरेंद्र शास्त्री पर बरसे बिहार के मंत्री
गिरिराज सिंह व मंत्री अश्विनी चौबे ने ललकारा

फायर ब्रांड नेताओं में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व मंत्री अश्विनी चौबे ने खुलकर बयान देना शुरू कर दिया है. अश्विनी चौबे ने धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में बयान देते हुए भागलपुर में कहा कि उनके सामने कोई नहीं टिकेगा. सब आंधी की तरह उड़ जाएगा. जो कहते हैं कि बागेश्वर बाबा को आने नहीं देंगे उनके 32 दांत झड़ जाएंगे. धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम सफल होगा. मैं स्वयं रहूंगा और देखता हूं किसकी मजाल है जो रोक लेगा.

बोले हरिभूषण ठाकुर बचौल..

केंद्रीय मंत्री और पीएम मोदी के फायर ब्रांड नेताओं की फौज में एक गिरिराज सिंह खुद बागेश्वर दरबार लगने वाले नौबतपुर के कार्यक्रम स्थल पर जायजा लेने जा चुके हैं. उन्होंने खुलकर सत्ताधारी नेताओं को ललकारा है कि बागेश्वर सरकार को गिरफ्तार करके दिखा दें. वहीं जलकर भस्म होने और तारकासुर तक की चर्चा मंत्री ने कर दी. बिहार में भाजपा के फायरब्रांड नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल भी मैदान में उतरे हैं और बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को रोकने वालों के हवा में उड़ जाने की बात कहते हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version