Bageshwar Dham: बागेश्वर सरकार के बिहार दौरे के कार्यक्रम में हुआ बड़ा बदलाव, जानें ताजा अपडेट
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की संख्या पिछले कुछ महीनें में काफी ज्यादा बढ़ गयी है. देश के हर राज्य में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के करोड़ों चाहने वाले हैं. हालांकि, हिंदू राष्ट्र और घर वापसी जैसे मुद्दों को लेकर लाखों की संख्या में लोग उनका विरोध भी कर रहे हैं.
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की संख्या पिछले कुछ महीनें में काफी ज्यादा बढ़ गयी है. देश के हर राज्य में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के करोड़ों चाहने वाले हैं. हालांकि, हिंदू राष्ट्र और घर वापसी जैसे मुद्दों को लेकर लाखों की संख्या में लोग उनका विरोध भी कर रहे हैं. इन सब के बीच कथावाचक बागेश्वर सरकार के पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन बिहार में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन पटना में 13 से 17 मई के बीच किया जाना है. इसमें लाखों की संख्या में भक्तों के शामिल होने की संभावना है.
कार्यक्रम में हुए बदलाव
बिहार बागेश्वर फाउंडेशन की ओर से पटना में हनुमत कथा का आयोजन गांधी मैदान में किया जाना था. मगर, गांधी मैदान में कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिलने के कारण अब कार्यक्रम का आयोजन दूसरे जगह किया जा रहा है. इसके बारे में बिहार बागेश्वर फाउंडेशन की तरफ से बताया गया कि कार्यक्रम के आयोजन के लिए गांधी मैदान में अनुमति नहीं मिली. ऐसे में कार्यक्रम का आयोजन, नौबतपुर-गोपालपुर मार्ग पर तरेत पाली स्थान के पास किया जा रहा है. आयोजन के लिए 3 लाख वर्ग फीट में कथा स्थल का निर्माण कराया जा रहा है.
Also Read: Bageshwar Dham: बागेश्वर सरकार 13 मई को आएंगे बिहार, मगर आने से पहले कह दी ऐसी बात की..
जिला प्रशासन ने बतायी अपनी मजबूरी
पटना जिला प्रशासन के द्वारा मामले में बताया गया कि गांधी मैदान में 10 मई से डिजनीलैंड मेला का आयोजन पहले से निर्धारित है. ऐसे में कानून व्यवस्था और सुरक्षा कारणों के कारण एक स्थान पर दो बड़े कार्यक्रमों का आयोजन उचित नहीं है. कार्यक्रम के आयोजन के लिए पंडाल के अलावे पार्किंग आदि की भी व्यवस्था करनी होती है. कथा में 12 तारीख को बड़ी संख्या में लोग कलश में जल भरने के कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. श्रद्धालु पुनपुन नदी से जल कलश भरकर कथा स्थल तक पहुंचेंगे. जिला प्रशासन को उसकी भी तैयारी करनी थी.