Bageshwar Dham: बागेश्वर सरकार 13 मई को आएंगे बिहार, मगर आने से पहले कह दी ऐसी बात की..

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चाहने वालों की संख्या पिछले कुछ वर्षों में काफी ज्यादा बढ़ी है. वहीं, हिन्दू राष्ट्र और घर वापसी जैसे मुद्दों को लेकर उनका विरोध भी जमकर हो रहा है. अब, बताया जा रहा है कि एक वीडियो सामने आया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2023 8:04 AM

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चाहने वालों की संख्या पिछले कुछ वर्षों में काफी ज्यादा बढ़ी है. वहीं, हिन्दू राष्ट्र और घर वापसी जैसे मुद्दों को लेकर उनका विरोध भी जमकर हो रहा है. अब, बताया जा रहा है कि एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बागेश्वर सरकार ने लोगों को बताया है कि वो खुद बिहार की राजधानी पटना आने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार उनके कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान में किया जाना है. हालांकि, इसे लेकर अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

भोजपुरी बोलते दिखे धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री का जो वीडियो सामने आया है वो लोगों की दिल को छू गया है. दरअसल, वो वीडियो में जनता को भोजपुरी में संदेश देते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि का बात बा हो रउआ, सब ठीक बानी, जुग जुग जिया… अमर होई जाईं… गोर लागीं. इसके बाद उन्होंने कहा कि बड़ा आनंद आएगा. हम बिहार आ रहे हैं. बागेश्वर सरकार का कार्यक्रम 13 मई से 17 मई तक आयोजित होने की संभावना है. हालांकि, धीरेंद्र शास्त्री के पटना में आयोजित कार्यक्रम को लेकर कई लोग विरोध भी कर रहे हैं.

Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस: पटना-हटिया वंदे भारत की समय सारिणी तैयार, जानें टाइम, रूट और किस दिन से चलेगी ट्रेन
हिंदू राष्ट्र को लेकर चर्चा में आए थे बागेश्वर सरकार

धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. काफी कम उम्र में उनके लाखों की संख्या में भक्त हैं. हाल ही में उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर बयान दिया था. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था कि भारत के हिंदू राष्ट बन जाने के बाद जिस तरह पाकिस्तान में हिंदू रहते हैं, वैसे वो यहां रह सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि भारत हिंदू राष्ट्र है, था और फिर घोषित होकर रहेगा. हालांकि, उनका विवादो के साथ भी गहरा नाता है. उनपर आरोप है कि वनो बीजेपी के लिए चुनावी जमीन तैयार करते हैं. जिस राज्य में चुनाव होता है. वहां बाबा का कैंप लगने लगता है.

Next Article

Exit mobile version