पटना के गांधी मैदान में नहीं, यहां होगा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम, जानें डिटेल्स
13 से 17 मई तक पटना के गांधी मैदान में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम होने वाला था. परंतु अब यह कार्यक्रम गांधी मैदान में न हो कर पटना के नौबतपुर के तरेत गांव में होगा.
पटना. इन दिनों देशभर की सुर्खियों में चल रहे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम अब पटना के गांधी मैदान में नहीं होगा. अब उनका कार्यक्रम पटना से करीब 25 किलोमीटर दूर नौबतपुर में होने वाला हैं. वह नौबतपुर के तरेत गांव स्थित भगवान राघवेंद्र की धरती पर 13 से 17 मई तक अपना दरबार लगायेंगे.
प्रतिदिन करीब तीन लाख लोगों के आने की उम्मीद
करीब तीन घंटे तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दरबार के जरिए भक्तों की अर्जियां सुनेंगे और उन्हें अपना आशीर्वचन देंगे. इस दौरान उनके दरबार में प्रतिदिन करीब तीन लाख लोगों के आने की उम्मीद है. इसको लेकर आयोजन समिति ने सभी जरूरी तैयारियां शुरू कर दी है.
धीरेंद्र शास्त्री ने पोस्ट किया है एक वीडियो
पटना आने को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें वह जनता को संदेश देते हुए भोजपुरी में कार्यक्रम की जानकारी दी है. उन्होंने भोजपुरी भाषा में कहा- “का बात बा हो रउआ, सब ठीक बानी, जुग जुग जिया… अमर होई जाईं… गोर लागीं.” धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बड़ा आनंद आयेगा. हम बिहार आ रहे हैं .
तीन लाख वर्गफीट में हो रहा पंडाल का निर्माण
आयोजन समिति के सचिव राजशेखर ने बताया कि प्रशासन से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को अनुमति मिल गयी है. प्रतिदिन अपराह्न 4 से 7 बजे तक हनुमत कथा, उसके बाद भजन संध्या फिर गुरु जी का वार्तालाप होगा. 15 मई को दिव्य दरबार होगा. जिसमें गुरु जी द्वारा पर्चा निकालने वाला कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में भाग लेने या लंगर में प्रसाद खाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. यह बिल्कुल निशुल्क व्यवस्था रहेगा. इस कार्यक्रम के लिए तीन लाख वर्गफीट में पंडाल का निर्माण कराया जायेगा .
Also Read: पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर 501 महिलाओं ने चार भाषाओं में की भव्य गंगा महा आरती, देखें तस्वीरें