21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के इस होटल में ठहरे हैं धीरेंद्र शास्त्री, बिहार पहुंचे बागेश्वर बाबा का जानें पूरा कार्यक्रम…

बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज यानी शनिवार को बिहार आ रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वो एक होटल जाएंगे जहां उनके रूकने का पूरा इंतजाम किया गया है. बागेश्वर धाम सरकार का पूरा कार्यक्रम जानिए. साथ ही पुलिस ने क्या इंतजाम किए हैं वो भी जानें..

Bageshwar Baba In Patna: बाबा बागेश्वर पंंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (dhirendra shastri bageshwar dham) आज शनिवार को पटना आ चुके हैं. शनिवार से नौबतपुर के तरेत पाली मठ से वो हनुमत कथा पाठ करेंगे. कथा पाठ के दौरान आने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. प्रशासन की ओर से गुरुवार को निरीक्षण के दौरान व्यवस्था को लेकर कुछ कमियों पर प्रकाश डाला था और लिखित आदेश देते हुए जल्द-से-जल्द पूरा करने की हिदायत व्यवस्थापकों को दी थी. व्यवस्थापकों के अनुसार जितनी भी कमियों की जानकारी प्रशासन की ओर से दी गयी थी, उन्हें ठीक कर लिया गया है. करीब 8 बजे सुबह पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना आए.

तीन लाख वर्गफुट में पंडाल बना

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हनुमत कथावाचन को लेकर तीन लाख वर्गफुट में पंडाल बनाया गया है. इसमें भारी भीड़ होने की संभावना है. शनिवार को करीब तीन बजे से बाबा का कथावाचन शुरू होगा और 15 मई को 12 बजे से तीन बजे तक उनका दिव्य दरबार लगेगा. कार्यक्रम 17 मई तक निर्धारित है. इसमें भी कोई भी शामिल हो सकता है.

आज सुबह आठ बजे आयेंगे

प्रशासन के पास जो जानकारी है, उसके अनुसार बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को सुबह आठ बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे और गांधी मैदान इलाके स्थित पनाश होटल में रुके हैं. उनके कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए रूट में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. जाम की स्थिति न हो, इसके लिए उनका काफिला निकलने के बाद उस रूट में आम वाहनों को कुछ देर के लिए रोका जा सकता है. कथावाचन के बाद वह पुन: पनाश होटल लौट सकते हैं. इसको लेकर प्रशासन सजग है और आने-जाने के रास्ते के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल व ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है.

Also Read: पटना में बागेश्वर बाबा दरबार का कार्यक्रम कल से घर बैठे यहां LIVE देख सकेंगे, कथा का समय भी जानिए…
यहां मजिस्ट्रेट व पुलिस तैनात

हैंगर मध्य पश्चिमी, होल्डिंग एरिया का पूर्वी, मध्य, पश्चिमी भाग, मुख्य सडक से द्वार संख्या एक पश्चिमी गेट, द्वार दो मध्य गेट, द्वार संख्या तीन, चार, मठ, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आवासन स्थल पनाश होटल, हवाईअड्डा, एम्स गोलंबर, चिरौरा चौक, तरेत मोड़, पाली मोड़ आदि.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें