बेलसंड : प्रखंड के चंदौली गांव के समीप बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कनीय अभियंता ललन कुमार यादव ने बताया कि नदी का जलस्तर घट- बढ़ रहा है. शाम 5 बजे जलस्तर 59.43 मीटर रहा जो खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर है. अब तक तटबंध सुरक्षित है. तटबंध की लगातार निगरानी की जा रही है.
परिहार. लगातार तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. प्रखंड के दर्जनों गांव के सैकड़ों घर में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोग घरों में रखे सामान को सुरक्षित स्थान की ओर ले जा रहे हैं. आसपास में बारिश व बाढ़ के पानी भर जाने के कारण कई घरों पर खतरा मंडरा रहा है. कुछ लोग घर छोड़ कर अन्यत्र शरण लेने को मजबूर हैं. प्रखंड कार्यालय परिसर व मुख्य सड़क पर करीब डेढ़ पानी का बहाव जारी है.
पुपरी. अनुमंडल मुख्यालय में कई स्थानों पर लोगों द्वारा सड़क पर नाली की गंदा पानी गिराया जा रहा है, जिसे रोक टोक करने वाला कोई नहीं है. उक्त स्थानों पर पूर्व से हीं नारकीय स्थिति कायम है. इधर, चार दिनों से हो रही झमाझम बारिश के बाद वहां की स्थिति और खराब हो गई है. सब्जी मंडी समेत कई स्थानों पर गंदगी लगी हुई है. इसके चलते मच्छरों के साथ बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. कई स्थानों पर नाला जाम होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर बह रहा है. लाखों रुपये राजस्व देने वाले इस नगर की स्थिति अब भी देखने लायक है. कई स्थानों पर पानी, कीचड़ व गंदगी का आलम यह है कि बरसात में लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. सब्जी मंडी के समीप असहनीय दुर्गंध निकल रहा है. जहां दो मिनट रूकना भी कठिन है.
posted by ashish jha