बिल्डर राजू सिंह अपहरण मामले में बाहुबली अनंत सिंह की हुई पेशी, दानापुर कोर्ट में जुटी समर्थकों की भारी भीड़

बाहुबली नेता अनंत सिंह शनिवार को दानापुर कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनके समर्थकों की भारी भीड़ भी पहुंची. अनंत सिंह की पेशी बिल्डर राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह के अपहरण और प्रताड़ना मामले में हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2024 4:21 PM
an image

बिहार की चर्चित घटना बिहटा के बिल्डर राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह के अपहरण मामले में पूर्व विधायक सह बाहुबली नेता अनंत सिंह शनिवार को दानापुर कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनके समर्थकों की भारी भीड़ भी पहुंची. अनंत सिंह इस मामले में न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार की अदालत में सशरीर पेश हुए.

एंबुलेंस से कोर्ट पहुंचे अनंत सिंह

अनंत सिंह आदर्श कारा बेउर जेल से एंबुलेंस से कोर्ट पहुंचे. एंबुलेंस से बाहर आते ही उन्होंने सबसे पहले खड़े होकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया. एंबुलेंस से बाहर आकर वह चार कदम चले इसके बाद व्हील चेयर पर बैठे और कोर्ट में पेश हुए. पेशी के बाद उनके समर्थक उन्हें व्हील चेयर पर एंबुलेंस तक ले गए.

बिल्डर राजू सिंह अपहरण मामले में बाहुबली अनंत सिंह की हुई पेशी, दानापुर कोर्ट में जुटी समर्थकों की भारी भीड़ 3

अब जानिए क्या बोले अनंत सिंह के वकील…

इस संबंध में अनंत सिंह के वकील सुनील कुमार ने बताया कि बिहटा थाना कांड संख्या 859/14 में मोकामा के पूर्व विधायक सह राजद नेता बाबूबली अनंत सिंह को आज सशरीर कोर्ट में पेश किया गया है. उन्हें न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार की अदालत में पेश किया गया है.

यह मामला बिहटा के बिल्डर राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह के अपहरण और प्रताड़ना का है. जिसमें बाहुबली अनंत सिंह, राजद के पूर्व मंत्री कार्तिकेय सिंह समेत 13 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. जिसमें से दो लोग अभी भी फरार चल रहे हैं.

सुनील कुमार ने आगे कहा कि अपहरण का मामला पूरी तरह से गलत है. ये पूरा मामला पैसों के लेन देन का है. जिसे अपहरण का रूप दिया गया है.

बिल्डर राजू सिंह अपहरण मामले में बाहुबली अनंत सिंह की हुई पेशी, दानापुर कोर्ट में जुटी समर्थकों की भारी भीड़ 4

क्या है आरोप

गौरतलब है कि अनंत सिंह पर बिहटा के ठेकेदार सह बिल्डर राजीव रंजन उर्फ राजू के अपहरण और उनसे रंगदारी मांगने का आरोप है. अनंत सिंह पर यह भी आरोप है कि इस दौरान राजू को काफी प्रताड़ित किया गया.

वहीं, अनंत सिंह ने आरोप लगाया था कि राजीव रंजन उर्फ राजू ने उनसे 4 करोड़ रुपये लिए हैं. अनंत सिंह ने जेल में रहते हुए विधानसभा चुनाव लड़ा था. चुनाव के दौरान उन्हें भागलपुर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था. वहां उन पर एक पुलिस अधिकारी को धमकाने का आरोप लगा था.

Also Read: साक्ष्य के अभाव में अनंत सिंह, रीतलाल व विजय कृष्ण बरी, जानें किन मामलों में मिली कोर्ट से राहत Also Read: बाहुबली नेता अनंत सिंह को इस मामले में पटना हाइकोर्ट स लगा झटका, बिहार सरकार के वकील ने किया विरोध
Exit mobile version