19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sonpur Mela 2022: सोनपुर मेले में बाहुबली और सजनी का जलवा, जानें क्यों नहीं मिल रहे कोई खरीददार…

Sonpur Mela 2022: सोनपुर के पशु मेले में सीवान से चलकर आए बाहुबली घोड़े की चर्चा पूरे मेले में है.मेले में आने वाले लोगों की पहली पसंद बाहुबली ही है. लेकिन इसका दाम सुनकर लोग खरीद नहीं पा रहे हैं.

Sonpur Mela 2022:विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला इन दिनों गुलजार है.यहां आने वाले लोगों की पहली पसंद सीवान के बाहुबली और सोनपुर (Bahubali Horse Sonpur Mela) की सजनी है. इनके जलवा के आगे सोनपुर मेले के थिएटर (Sonpur Mela Theatre) का रंग भी फीका पड़ गया है.पशु बाजार में बाहुबली के पैरों में बंधे घुंघरू और टाप की आवाज सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पर आ रहे हैं.लेकिन, इसके कोई खरीददार नहीं मिल रहे हैं. इसको लेकर इसके मालिक काफी परेशान हैं.सोनपुर पशु मेले में सीवान का बाहुबली आया है. इसी प्रकार सोनपुर की सजनी भी यहां पहुंची है. इन दोनों को देखने के लिए बड़ी दूर से लोग आ रहे हैं.

दरअसल, बाहुबली के पांव में घुंघरू बांधते ही वह ठुमके लगाने लगता है. इसे ही देखने के लिए भीड़ लगा रही है. सोनपुर मेले में घोड़ा खरीदने के लिए आने वाले हर कोई इसे खरीददना चाह रहा है. लेकिन इसकी कीमत जानकर लोग पीछे हट जा रहे हैं. इसी प्रकार सोनपुर की सजनी (Sonpur Bijli Horse) की भी खूब तारीफ हो रही है.सजनी के पांव में सोने का पानी चढ़ाया हुआ पायल भी है.सजनी भी डांस करती है. इसका रंग सांवला है. लेकिन,देखने में यह भी काफी खूबसूरत है.घोड़े के मालिक ने सजनी की कीमत आठ लाख रुपये रखी है.सजनी कई अवार्ड भी जीत चुकी है.

बाहुबली की कीमत 12 लाख रुपये

सोनपुर के पशु मेले में सीवान से चलकर आए बाहुबली घोड़े की चर्चा पूरे मेले में है.मेले में आने वाले लोगों की पहली पसंद बाहुबली ही है. लेकिन इसका दाम सुनकर लोग खरीद नहीं पा रहे हैं. बाहुबली की कीमत उसके मालिक 12 लाख रूपये रखा है.घोड़े के मालिक अरमान का कहना है कि यह घोड़ा डांसर भी है.इसके पांव में जब घुंघरू बांध दिया जाता है तो खुद को यह रोक ही नहीं पाता है. ये ठुमके लगाना शुरू कर देता है.उसका कहना है कि हर दिन सुबह शाम इसे तीन-तीन लीटर दूध पिलाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें