22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरिया बस स्टैंड को तोड़ने में खर्च हुए तीन करोड़, निर्माण कार्य होगा एक साल में पूरा

राजधानी पटना के बाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से बैरिया में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण प्रारंभ हो गया है. बुडको की मॉनिटरिंग में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से टर्मिनल का निर्माण शुरू हुआ है. इसके लिए चयनित एजेंसी ने निर्माण स्थल पर पहुंच ले-आउट सहित अन्य कार्य करना प्रारंभ कर दिया है. इससे लंबे समय से […]

  • तीन महीने लग गये बैरिया बस स्टैंड को तोड़ने में
  • एक जनवरी को एजेंसी के साथ स्मार्ट सिटी का हुआ था करार
  • 137.79 करोड़ रुपये है स्वीकृत राशि
  • 31 मार्च, 2025 तक पूरा करने का है डेडलाइन

राजधानी पटना के बाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से बैरिया में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण प्रारंभ हो गया है. बुडको की मॉनिटरिंग में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से टर्मिनल का निर्माण शुरू हुआ है. इसके लिए चयनित एजेंसी ने निर्माण स्थल पर पहुंच ले-आउट सहित अन्य कार्य करना प्रारंभ कर दिया है. इससे लंबे समय से बैरिया बस टर्मिनल के सौंदर्यीकरण का इंतजार कर रहे ट्रांसपोर्टरों की उम्मीदें जल्द हीं पूरी हो सकेगी. निर्माण से पहले पुराने भवन को तोड़ने व ले-आउट खींचने पर स्मार्ट सिटी कंपनी का पांच करोड़ रुपये से अधिक खर्च हो चुका है. इसमें प्रारंभिक तौर पर मार्च क्लोजिंग से ठीक पहले स्मार्ट सिटी कंपनी ने तीन करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान निर्माण में जुटी एजेंसी को कर दिया है. एग्रीमेंट के अनुसार, अभी एक साल का वक्त निर्माण कार्य पूरा होने में लगेगा.

बता दें कि बैरिया बस पड़ाव के कुल 7.89 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य होना है. इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी से 137.79 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. तैयार डीपीआर के अनुसार, बस टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यात्रियों को एक्सीलेटर और डॉरमेट्री जैसी आरामदेह सुविधाएं मिलेंगी. कंप्यूटराइज्ड टिकट, बुकिंग काउंटर, रेस्टोरेंट, गेमिंग जोन सहित बैंक व एटीएम तक की सुविधाएं होंगी.

चार मंजिला होगा टर्मिनल का मुख्य प्रशासनिक भवन

बस टर्मिनल का मुख्य प्रशासनिक भवन चार मंजिला होगा. बेसमेंट एरिया 4766 वर्ग फीट में होगा. स्टैंड के भीतर दस अलग-अलग जगहों पर बसें खड़ी होंगी. इसी बिल्डिंग में वर्कशॉप भी होगा. बस स्टैंड में चारों ओर बड़े-बड़े डिस्प्ले बोर्ड पर बसों के आने-जाने की सूचना दिखेगी. रेलवे स्टेशन की तरह अनाउंसमेंट की व्यवस्था होगी. ताकि, यात्रियों को परेशानी ना हो. चारों ओर हरियाली रहेगी, गार्ड रूम आदि का भी निर्माण होगा.

सीएनजी स्टेशन व इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट की होगी व्यवस्था

बैरिया बस स्टैंड उत्तर बिहार का सबसे बड़ा बस टर्मिनल होगा. यहां बसों के ठहराव के साथ-साथ कार पार्किंग की भी सुविधा होगी. सीएनजी स्टेशन और इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट का भी निर्माण होगा. दो बिल्डिंग में से एक बिल्डिंग चार मंजिल की और एक दो मंजिल की होगी. चार मंजिले भवन के नीचे कार पार्किंग बनेगी. ग्राउंड फ्लोर में कंट्रोल होगा. साथ ही एटीएम, बुकिंग काउंटर और अन्य यात्री सुविधाएं होगी. बस एजेंट के लिए भी अलग-अलग काउंटर बनेगा.

स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग आज पटना में

स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग मंगलवार को होगी. यह मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी कंपनी की 29वीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स मीटिंग होगी. मीटिंग में चर्चा के लिए 15 एजेंडे को शामिल किया गया है. शुरुआती एजेंडा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नये प्रधान सचिव आनंद किशोर को बतौर अध्यक्ष नामित करने की है. इसके बाद 28वीं मीटिंग में जिन एजेंडा पर फैसला हुआ था, उसका कितना अनुपालन किया गया. इन सभी बिंदुओं पर चर्चा के बाद आगे के एजेंडा पर चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें