13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: वैलेंटाइन डे पर प्रेमियों की शादी कराने पंडित के साथ घूमे बजरंग दल के कार्यकर्ता, विरोध में जलाए कार्ड

ऋषभ रंजन ने कहा कि आज हिन्दुस्तान को क्या हो गया है. यह राम सिया के देश में वीर जवानों की शहादत लोगों को याद नहीं है. पार्कों में वेलेंटाइन डे मनाया जा रहा है, रेस्टोरेंट्स में वेलेंटाइन ऑफर दिया जा रहा है. यह इसलिए हो रहा है क्योंकि आज हम सोए हुए हैं.

बिहार के मोतिहारी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर वैलेंटाइन डे का विरोध किया. विरोध में उन्होंने शहर के गांधी संग्रहालय पार्क के गेट पर वेलेंटाइन कार्ड जलाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान विरोध जता रहे बजरंग दल के महामंत्री ऋषभ रंजन ने कहा कि वर्ष 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में आतंकी हमले में हमारे 40 जवान शहीद हुए थे. यह किसी को याद नहीं है और आज वेलेन्टाइन डे, हग डे, रोज डे एवं प्रपोज डे है. आखिर यह कौन सी सभ्यता है.

पार्क में दिखने वाले प्रेमी युगलों की कराएंगे शादी 

ऋषभ रंजन ने कहा कि आज हिन्दुस्तान को क्या हो गया है. यह राम सिया के देश में वीर जवानों की शहादत लोगों को याद नहीं है. पार्कों में वेलेंटाइन डे मनाया जा रहा है, रेस्टोरेंट्स में वेलेंटाइन ऑफर दिया जा रहा है. यह इसलिए हो रहा है क्योंकि आज हम सोए हुए हैं. अपने बच्चों का भविष्य अंधकार में डाल रहे हैं. लोग अपने बच्चों को रोक नहीं रहे हैं और उन्हें बता नहीं रहे हैं कि आज ब्लैक डे है. इसी कारण हर साल की तरह इस साल भी जो भी प्रेमी युगल पार्क में दिखाई देंगे. उन दोनों की शादी वहीं करायेंगे. शादी कराने के लिए पंडित भी साथ लेकर चल रहे हैं.

पार्कों में नहीं मिला एक भी प्रेमी जोड़ा 

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी पार्कों में एक-एक कर पहुंचे और पार्क के गेट पर वेलेंटाइन कार्ड को जलाकर अपना विरोध जताया. वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता सभी पार्कों में एक पंडित के साथ गए और प्रेमी जोड़े की तलाश की. ताकि प्रेमी जोड़े की शादी पार्क में ही पंडित के मंत्रोच्चार के साथ करा दी जाए. लेकिन गनीमत रही कि पार्कों में एक भी प्रेमी जोड़ा नहीं मिला. विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि 2019 में आज के ही दिन पुलवामा में हमारे सैनिक शहीद हुए थे. इसलिए आज ब्लैक डे है. वेलेंटाइन हमारी संस्कृति नहीं है. क्योंकि हम सिया राम के देश के रहने वाले हैं.

Also Read: Valentine Day: तेजस्वी यादव ने बचपन की दोस्त को बनाया Better Half, बेहद फिल्मी है राजश्री की लव स्टोरी
पार्कों के गेट पर वेलेंटाइन कार्ड जलाया 

विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शहर के गांधी संग्रहालय, मनरेगा पार्क और सत्याग्रह पार्क समेत तमाम पार्कों में जुलूस के शक्ल में पहुंचे. हर पार्क में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रेमी युगल की तलाश की. लेकिन कार्यकर्ताओं के पहुंचने की जानकारी प्रेमी युगलों तक पहले ही पहुंच गई और प्रेमी युगल पार्क से नदारद हो गए. विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सभी पार्कों के गेट पर वेलेंटाइन कार्ड को जलाकर अपना विरोध जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें