पटना के फुलवारीशरीफ में बेकरी कारोबारी के घर लूट, पत्नी व सास की गला रेत कर हत्या
थाना क्षेत्र के उफरपुरा गांव के सबरीनगर में सोमवार की देर शाम शहर के बड़े बेकरी कारोबारी विभाष चंद्र झा के घर में घुस कर अपराधियों ने उनकी पत्नी पुनम झा और सास मानती देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और लाखों के गहने व कीमती सामान लेकर फरार हो गये़
फुलवारीशरीफ. थाना क्षेत्र के उफरपुरा गांव के सबरीनगर में सोमवार की देर शाम शहर के बड़े बेकरी कारोबारी विभाष चंद्र झा के घर में घुस कर अपराधियों ने उनकी पत्नी पुनम झा और सास मानती देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और लाखों के गहने व कीमती सामान लेकर फरार हो गये़ मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के होश उड़ गये. आनन – फानन में फुलवारीशरीफ, एयरपोर्ट, बेऊर व शास्त्रीनगर थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी़
पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया
पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है. देर रात एफएसएल की टीम भी जांच करने पहुंची़ जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, यह किसी वैसे गिरोह का काम है, जो अपने पास पिस्तौल के साथ चाकू भी रखता है. इधर, पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगी रही. पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी घटनास्थल पर कैंप किये हुए थे़ मानती देवी तबीयत खराब होने के कारण इलाज के लिए दस दिन पहले ही विभाष चंद्र झा के घर आयी थी़ं.
घर में थी केवल पत्नी और सास, बेटा एयरक्राफ्ट इंजीनियर
बेकरी कारोबारी विभाष चंद्र झा पटना के बडे बेकरी कारोबारी के रूप में जाने जाते हैं. वे रोज की तरह अपने जमाल रोड स्थित कार्यालय में चले गये थे. घर में केवल उनकी 50 वर्षीया पत्नी पूनम झा और 80 वर्षीया सास मानती देवी थी़ विभाष चंद्र झा मूल रूप से भागलपुर के सुल्तानगंज के झाखड़ा गांव के रहने वाले हैं, लेकिन उफरपुरा के सबरी नगर में सात साल पहले ही मकान बनाया था़ जबकि एकलौता बेटा कानन झा गुडगांव में इंडिगो एयरलाइंस कंपनी में एयरक्राफ्ट इंजीनियर है.
एक कारोबारी के आने पर हुआ खुलासा
बताया जाता है कि देर शाम एक कारोबारी बिजनेस के सिलसिले में उनके घर पहुंचे थे तो उन्होंने पाया कि घर का मेन गेट खुला हुआ है़ इसके बाद वे जब अंदर गये तो पाया कि उनकी सास मानती देवी खून से लथपथ कमरे में पड़ी है और उनकी पत्नी पूनम झा भी सीढ़ी पर गिरी हुई है.
कारोबारी ने मामले की जानकारी विभाष झा को दी
कारोबारी ने मामले की जानकारी विभाष झा को दी और फिर वे खुद वहां पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस भी आनन-फानन में पहुंची और जांच में जुट गयी. मानती देवी व पूनम झा को पारस अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया़.
बोले थानेदार
घटना की छानबीन की जा रही है. अभी तक कोई क्लू नहीं मिला है.
– इसरार अहमद, थानाध्यक्ष फुलवारीशरीफ