बिहार में बकरीद की तैयारी जोर शोर से चल रही है. राजधानी पटना में बकरों का आकर्षक बाजार सजकर तैयार है. बकरों के वजन और नस्ल के हिसाब से उसकी कीमत रखी जा रही है. इस बीच सुल्तान और सलमान बकरा मसौढ़ी में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पटना से लोग उसे देखने और खरीदने की इच्छा से मसौढ़ी जा रहे हैं. मसौढ़ी के रहमतगंज के निवासी मोहम्मद मकसूद मलिक ने बताया कि वो बकरा पालने के शौकीन हैं. उनके एक बकरे का नाम सुल्तान है, वो 110 किलो का है. उसकी नस्ल तोतापरी प्रजाति की है. जबकि, दूसरे बकरे का नाम सलमान है. उसका वजन 90 किलो है. सलमान अजमेरी प्रजाति का बकरा है. इनकी कीमत अभी लाखों में लगायी जा रही है.
बताया जा रहा है कि इन बकरों को पालने में भी लाखों रुपये खर्च किया गया है. सुल्तान को कोल्ड ड्रिंक पसंद है. जबकि सलमान खाने में मक्खन खाता है. यही कारण है कि बकरा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दोनों बकरों की ऐसी खुबसूरती है कि हर कोई फिदा हो जा रहा है. ईद उल अजहा का त्योहार 29 तारीख को मनाया जाने की उम्मीद है. इस दिन बकरों की कुर्बानी दी जाएगी इसके लिए बकरों की मंडी भी अभी से सजना शुरू हो गया है. पटना में अलग-अलग जगहों से एक से बढ़कर एक बकरों को कुर्बानी के लिए लाया जा रहा है.
Also Read: भागलपुर धमाका: सिलिंडर विस्फोट की थी आशंका, मलबा हटा पर नहीं मिला एक भी टुकड़ा, बड़ी गड़बड़ी की हो रही चर्चा
भागलपुर में बकरों का बाजार सजा है और लोग तरह-तरह की बकरों की खरीदारी कर रहे हैं. 5 हजार से लेकर 70 हजार रुपये तक में यहां बकरा मिल रहा है. खासकर वागरा नस्ल का बकरा लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वागरा नस्ल के बकरे को लेकर व्यापारी राजस्थान, कोलकाता, झारखंड सहित जिले के आसपास के इलाकों से पहुंच रहे हैं.