15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश के बीच पटना में अदा की गई बकरीद की नमाज, जिला में 413 मजिस्ट्रेट तैनात, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

‍Bakrid 2023: राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में आज ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व मनाया जा रहा है. इसे लेकर गांधी मैदान में सुबह 7.30 बजे हल्की बारिश के बीच नमाज अदा की गयी. नमाज के लिए पहले से पूरी व्यवस्था की गयी थी.

Bakrid 2023: राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में आज ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व मनाया जा रहा है. इसे लेकर गांधी मैदान में सुबह 7.30 बजे हल्की बारिश के बीच नमाज अदा की गयी. नमाज के लिए पहले से पूरी व्यवस्था की गयी थी. गांधी मैदान के अलावा पूरे जिले में अलग-अलग समय नमाज के लिए तय किया गया है. बुधवार को बकरी बाजार में काफी भीड़ देखी गई. वहीं सुबह से ही, पटना के सब्जीबाग, न्यू मार्केट, फुलवारी शरीफ, पटना सिटी के खाजेकलां, आलमगंज आदि इलाकों में रौनक है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने बकरीद पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में 413 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये हैं. डीएम व एसएसपी ने कहा कि विधि- व्यवस्था की मॉनिटरिंग प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. माहौल बिगाड़नवालों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने अधिकारियों से सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को एक्टिव रखने व अफवाहों का त्वरित खंडन करने का निर्देश दिया. इधर जिले में पुलिस ने दानापुर से फतुहा तक व गांधी मैदान से फ्लैग मार्च किया.

Undefined
हल्की बारिश के बीच पटना में अदा की गई बकरीद की नमाज, जिला में 413 मजिस्ट्रेट तैनात, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था 3
पीएमसीएच, आइजीआइएमएस समेत सभी सरकारी अस्पतालों में आज ओपीडी बंद

बकरीद को देखते हुए शहर के सभी सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में गुरुवार को ओपीडी बंद रहेगा. हालांकि, इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी. मरीजों का इलाज इमरजेंसी में ही होगा. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर व आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि बकरीद को देखते हुए अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है. मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसको देखते हुए इमरजेंसी को अलर्ट किया गया है. यहां 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती रहेगी.

Also Read: बिहार: शिवहर के बैंक ऑफ बड़ौदा लूटकांड में मुजफ्फरपुर में छापेमारी, 7.5 लाख बरामद, महिला सहित तीन गिरफ्तार
Undefined
हल्की बारिश के बीच पटना में अदा की गई बकरीद की नमाज, जिला में 413 मजिस्ट्रेट तैनात, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था 4
जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित

जिला प्रशासन ने जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. इसका फोन नंबर 0612-2219810/2219234 है. आवश्यकतानुसार डायल 112 और पुलिस नियंत्रण कक्ष फोन नंबर -100/9470001389 पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क स्थापित किया जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें