बिहार में 10 को बकरीद, 8 की दोपहर से गांधी मैदान में आम लोगों का प्रवेश होगा बंद
10 जुलाई को बकरीद मनायी जायेगी. इस दिन गांधी मैदान में होने वाले सामूहिक नमाज को लेकर करीब 500 से अधिक मजिस्ट्रेटों, पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती होगी. खास बात यह है कि सुरक्षा को लेकर गांधी मैदान को आठ जुलाई की दोपहर से ही आम लोगों के लिए बंद कर दिया जायेगा.
पटना. 10 जुलाई को बकरीद मनायी जायेगी. इस दिन गांधी मैदान में होने वाले सामूहिक नमाज को लेकर करीब 500 से अधिक मजिस्ट्रेटों, पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती होगी. खास बात यह है कि सुरक्षा को लेकर गांधी मैदान को आठ जुलाई की दोपहर से ही आम लोगों के लिए बंद कर दिया जायेगा.
नौ व 10 जुलाई को गांधी मैदान में मॉर्निंग वॉक बंद
10 जुलाई को नमाज अदा होने के बाद ही आम लोगों के लिए इसे खोला जायेगा. इसके कारण नौ व 10 जुलाई को लोग गांधी मैदान में मॉर्निंग वॉक नहीं कर पायेंगे. बुधवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने गांधी मैदान का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसके साथ ही दोनों ही ने हिंदी भवन स्थित समाहरणालय कक्ष में बैठक कर सुरक्षा को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा की.
सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल को एक्टिव
इस दौरान डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने व सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल को एक्टिव रखने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने अफवाहों पर भी ध्यान देने व उसका त्वरित खंडन करने को कहा. डीएम ने भी सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने व सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.
लापरवाही या सुस्ती बर्दाश्त नहीं
इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जिन पदाधिकारियों व जवानों की ड्यूटी जहां भी लगायी गयी है, वे समय पर वहां पहुंच जाएं. अगर किसी के गायब होने की जानकारी सामने आयेगी, तो उनके खिलाफ कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही या सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जायेगी.