13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के गांधी मैदान में बकरीद को लेकर तैयारी पूरी, सुबह साढ़े सात बजे अदा होगी नमाज, इस गेट से होगी एंट्री

पटना में बकरीद को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. सुबह साढ़े सात बजे से नमाज अदा की जाएगी. वहीं प्रशासन द्वारा विधि-व्यवस्था के लिए जिले में 413 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनके साथ सशस्त्र और लाठी बल को भी लगाया गया है.

ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व गुरुवार को मनाये जाने को लेकर पटना के गांधी मैदान में नमाज अदा करने को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है. सुबह साढ़े सात बजे नमाज अदा की जायेगी. इसके लिए गांधी मैदान में सारी व्यवस्थाएं पूरी हो गयी हैं. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने बकरीद पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में 413 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये हैं.

माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई

डीएम व एसएसपी ने कहा कि विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने अधिकारियों से सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को एक्टिव रखने और अफवाहों का त्वरित खंडन करने का निर्देश दिया. उन्होंने लोगों से ईद-उल-जोहा पर्व शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की है.

वाहन से आनेवाले नमाजी गेट संख्या चार व पांच से प्रवेश करेंगे

गांधी मैदान में अलग-अलग गेट से नमाजियों के प्रवेश की व्यवस्था की गयी है. वाहन के साथ आने वाले नमाजियों का प्रवेश गेट संख्या चार व पांच से होगा. वहीं, पैदल आनेवाले नमाजियों का प्रवेश गेट संख्या चार, पांच व 10 से होगा. वाहनों की पार्किंग गेट संख्या चार व पांच के पास की जायेगी. नमाज अदा को लेकर गांधी मैदान में साफ-सफाई, पार्किंग, विधि-व्यवस्था, जलापूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था की गयी है.

सक्शन मशीन से निकाला गया पानी

बुधवार की सुबह व दोपहर में हुई बारिश से गांधी मैदान में जगह-जगह पानी जमा हो गया. जमा पानी की निकासी सक्शन मशीन लगा कर की गयी. नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन ने खुद मुआयना किया. गांधी मैदान में प्रमुख स्थलों पर जलापूर्ति के लिए पर्याप्त संख्या में वाटर टैंकर/वाटर एटीएम का प्रबंध किया गया है.

अस्थायी थाना चालू, फायर दस्ता भी तैनात

नमाज को लेकर बुधवार से ही गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी थी. गुरुवार की दोपहर 12 बजे के बाद आम लोगों का गांधी मैदान में प्रवेश होगा. सभी सीसीटीवी कैमरे चालू रहने के साथ अस्थायी थाना भी चालू कर दिया गया है. आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं के साथ एंबुलेंस प्रतिनियुक्त किया गया है. गांधी मैदान में फायर दस्ता तैनात रहेगा.

विधि व्यवस्था के लिए 413 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त

बकरीद को लेकर विधि-व्यवस्था के लिए जिले में 413 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनके साथ सशस्त्र और लाठी बल को भी लगाया गया है. संवेदनशील स्थानों पर अत्याधिक सतर्कता बरती जायेगी. पटना सदर अनुमंडल में 78, पटना सिटी अनुमंडल में 133, दानापुर अनुमंडल में 61, बाढ़ अनुमंडल में 57, मसौढ़ी अनुमंडल में 36 व पालीगंज अनुमंडल में 48 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष में दो पालियों में 15 सुरक्षित मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पटना सिटी नियंत्रण कक्ष में पांच, दानापुर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 10 व मसौढ़ी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में दो सुरक्षित मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी एसडीओ व एसडीपीओ को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. असामाजािक तत्वों के विरुद्ध भादंवि की धारा 107/116/151 के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Bakrid 2023: सलमान से भी महंगा बिका अतीक अहमद, पटना के बकरा बाजार में जानिए किसकी कितनी कीमत
ये रहेंगे प्रभार में 

बकरीद पर सिटी एसपी मध्य वैभव शर्मा, पूर्वी पटना संदीप सिंह व सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार, एडीएम विधि-व्यवस्था हेमंत कुमार सिंह संपूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद वरीय प्रभार में रहेंगे.

जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित

जिला प्रशासन ने जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. इसका फोन नंबर 0612-2219810/2219234 है. आवश्यकतानुसार डायल 112 और पुलिस नियंत्रण कक्ष फोन नंबर -100/9470001389 पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें