बालासोर ट्रेन हादसा: पूर्व रेलमंत्री लालू यादव ने की हाई लेवल इंक्वायरी की मांग, कहा- लापरवाहों पर हो कार्रवाई
ओड़िशा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना और इसमें हताहत लोगों के प्रति राजद प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि बालासोर रेल दुर्घटना अत्यंत ही हृदय विदारक है.
पटना. ओड़िशा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना और इसमें हताहत लोगों के प्रति राजद प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि बालासोर रेल दुर्घटना अत्यंत ही हृदय विदारक है. रेल दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. यूपीए की सरकार में रेल मंत्री रहे लालू यादव ने कहा है कि रेलवे की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. लालू ने दावा किया है कि इस हादसे में 800 लोगों की मौत हुई है.
मोदी राज में बहुत लापरवाही हो रही है
राजद सुप्रीमो ने हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए रेल प्रशासन और सरकार पर गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से सरकार और रेलवे के जिम्मेदार लोगों ने लापरवाही दिखायी है और सतर्कता नहीं बरती, उससे कारण इतनी बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. यह एक बड़ी लापरवाही है. लालू यादव ने कहा है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी राज में बहुत लापरवाही हो रही है. बहुत बड़ा हादसा है, जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के आश्रृतों को 10-10 लाख रुपए और घायलों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग केंद्र सरकार से की है.
उपमुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
इधर, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने ओड़िसा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना पर गहरी चिंता व्यक्त किया और इस दुर्घटना में हताहत लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. तेजस्वी यादव ने कहा कि रेल मंत्रालय को रेल परिचालन में अधिक सतर्कता और सावधानी बरतने की आवस्यकता है. उपमुख्यमंत्री ने रेल प्रशासन एवं ओड़िशा सरकार से अनुरोध किया है कि वे बचाओ एवं राहत कार्यों में तेज़ी ला कर पीड़ितों की समुचित सहायता करें. इस दुख की घड़ी में शोक सम्पद परिवार के साथ खड़ा हूं.