17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गया में छापेमारी करने पहुंचे पुलिसकर्मियों को बालू माफियाओं ने बनाया बंधक, छुड़ा ले गये जब्त जेसीबी

Bihar News: गया में पुलिसकर्मियों और बालू माफियाओं के बीच झड़प हो गयी. बालू के अवैध कारोबार करने वालों ने पुलिस के कब्जे में ली गयी जेसीबी को छुड़वा लिया और लेकर फरार हो गए. वहीं झड़प में एक पुलिसकर्मी के जख्मी होने की सूचना है.

अवैध बालू खनन की सूचना पर गया के बेलागंज थाना क्षेत्र के दलेलचक गांव में पहुंची. पुलिस के साथ बालू माफियाओं की जम कर झड़प हुई. इस झड़प के बाद बालू माफिया पुलिस से जेसीबी मशीन छुड़ाकर ले भागे. इस दौरान झड़प में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बालू माफियाओं को गिरफ्तार किया है.

जेसीबी मशीन को छुड़ा ले गए

रविवार को स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के दलेलचक गांव के समीप फल्गु नदी से हो रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए गयी थी. सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) दीपक पासवान के नेतृत्व में गये पुलिस के जवानों ने खनन में रही जेसीबी मशीन को जब्त किया. इसके बाद पुलिस व बालू माफिया के बीच झड़प हो गयी और बालू माफियाओं ने पुलिस से जेसीबी मशीन को छुड़ा लिया व ले भागे. इसके बाद कुछ देर तक पुलिस को बंधक बना कर भी रखा.

बंधक बनाये जवानों को छुड़ाया

घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद सिंह सशस्त्र बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे व बंधक बनाये जवानों को छुड़ाया. इस दौरान पुलिस के एक जवान के जख्मी होने की सूचना है. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बालू माफियाओं को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि एएसआइ दीपक पासवान के लिखित आवेदन पर विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Also Read: लालू यादव बने दादा, तेजस्वी-राजश्री की बेटी की PHOTOS देखें , पहली झलक आ गयी है सामने..
बालू माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

वहीं, पुलिस ने संतोष सिंह, पप्पू कुमार सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि संतोष सिंह एवं पप्पू कुमार के खिलाफ पूर्व में भी बेलागंज थाना में मामला दर्ज है. वहीं, वीडियो फुटेज के आधार पर चिह्नित बालू माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें