अगुवानी घाट-सुल्तानगंज पुल के आसपास बनाया गया रेड जोन, टूटे पुल के दोनों तरफ 500 मीटर तक आवाजाही पर रोक
अगुवानी घाट-सुलतानगंज के बीच गंगा नदी पर बने पुल के गिरने के बाद दोनों ओर पांच सौ मीटर तक आने जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. पुल के आसपास नाव का परिचालन नहीं होगा. इसके लिए पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.
बिहार में अगुवानी घाट-सुलतानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहे फोरलेन पुल का बड़ा हिस्सा रविवार की शाम गिरने की घटना के बाद निर्माणाधीन पुल के आसपास रेड जोन बना दिया गया है. पुल के दोनों ओर पांच सौ मीटर तक आने जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. पुल के आसपास नाव का परिचालन नहीं होगा. इसके लिए पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.
लापता सुरक्षा गार्ड का अब तक कुछ नहीं चला पता
इधर, भागलपुर व खगड़िया प्रशासन के वरीय अधिकारी साेमवार को घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. वहीं, इस हादसे में लापता सुरक्षा गार्ड का सोमवार शाम तक कोई सुराग नहीं मिल पाया. हालांकि भागलपुर जिला प्रशासन ने कहा है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी अब तक नहीं है.
एक्सपर्ट टीम के आने की तैयारी
उधर, पुल के अधिकारी अब तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं. बेस कैंप कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक कुमार झा ने बताया कि एक्सपर्ट टीम से जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. बैठक जारी है. एक्सपर्ट टीम के आने की तैयारी हो रही है. बैठक कर सभी बिंदुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया जा रहा है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज के निर्माणाधीन पुल के स्ट्रक्चर गिरने के मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर गांधी मैदान स्थित लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निर्माणाधीन पुल का स्ट्रक्चर एकबार पहले और गिरा था. उस समय भी हमने पूछा था कि ऐसा क्यों हुआ है. 2012 में ही इस पुल के निर्माण करने का निर्णय किया गया था. 2014 में इसकी शुरुआत हुई. जानकारी मिली कि फिर से इसका स्ट्रक्चर गिरा है, तुरंत हमने विभाग के सभी अधिकारियों को कहा कि जाकर देखिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई कीजिए.
Also Read: अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के गिरने की आवाज 2 किमी तक सुनाई दी, नई डीपीआर बनाकर तीन माह में शुरू होगा काम
पुल निर्माण को लेकर दिया निर्देश
सीएम ने कहा कि पुल का निर्माण कार्य मजबूत तरीके से हो, इसको लेकर भी हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है. विपक्षी पार्टियों द्वारा सरकार पर लगाए जा रहे आरोप से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लोग कुछ भी बोलते रहते हैं, उनका काम सिर्फ बोलना है. जो हमारे साथ पहले उप मुख्यमंत्री थे, उनको पार्टी ने कोई जगह नहीं दिया है तो कुछ न कुछ तो बोलना ही है. आज के कार्यक्रम में उनलोगों को भी आना चाहिए था. वे लोग भी जेपी मूवमेंट से जुड़े हुए थे.