29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले के दौरान डीजे बजाने पर लगा प्रतिबंध, कांवरिया पथ को लेकर थानों को मिले ये सख्त निर्देश

जिले में कांवरिया श्रावणी मेले के दौरान हाजीपुर के पहलेजा घाट से जल बोझ कर गारौल फाकुली तुर्की रामदयालु अघोरिया बाजार आमगोला होते हुए उत्तर बिहार का देवघर जाने वाला बाबा गरीब स्थान पहुंचकर भोले बाबा को जल अर्पण करते हैं.

मुजफ्फरपुर. श्रावणी माह के दौरान कांवरिया पथों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गयी है. जिले के तमाम कांवरिया पथों पर सुरक्षा के साथ-साथ अन्य जरूरी बातों को लेकर जिला प्रशासन ने स्थानीय थानों को विशेष निर्देश दिये हैं. जिला प्रशासन ने श्रावणी मेले के दौरान कहीं भी डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. स्थानीय थानों को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि अगर कांवरिया पथ पर कोई डीजे बजाता हुआ पाया जाये, तो उसपर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाये.

जिला अधिकारियों ने लिया जायजा

तैयारियों का जायजा लेने के लिए सावन के पहले दिन मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी प्रणव कुमार अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ज्ञानप्रकाश डीएसपी टाउन राघव दयाल ने कावरिया पथ का निरीक्षण किया. वहीं कांवरिया पथ की तैयारियां में लगे विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कई निर्देश भी दिये. जिले में कांवरिया श्रावणी मेले के दौरान हाजीपुर के पहलेजा घाट से जल बोझ कर गारौल फाकुली तुर्की रामदयालु अघोरिया बाजार आमगोला होते हुए उत्तर बिहार का देवघर जाने वाला बाबा गरीब स्थान पहुंचकर भोले बाबा को जल अर्पण करते हैं. इस दौरान कांवरिया अपने साथ है डीजे बजाते हुए चलते हैं. इस बार जिला प्रशासन के द्वारा बैन कर दिया गया है.

थानों को सख्त निर्देश

वहीं निरीक्षण के बाद अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि इस बार श्रावणी मेला के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि कांवरिया पथ में पढ़ने वाले सभी थाने और शहर के थानों को निर्देश दिया गया है कि कांवरिया पथ में किसी भी तरह का डीजे का संचालन नहीं होगा और अगर डीजे बजाते कोई भी लोग पकड़े जाते हैं तो फिर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें