पटना के स्कूलों में स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर लगी रोक, सिर्फ मुख्य विषय की ही चलेंगी कक्षाएं
स्कूलों में सुबह 6.30 से 10.45 तक ही क्लास संचालित की जा रही है. स्कूल प्रबंधकों की ओर से टाइम मैनेजमेंट व बच्चों की पढ़ाई का ख्याल रखते हुए केवल मुख्य विषय के ही क्लास संचालित करने का निर्णय लिया गया है.
पटना. बिहार में तेजी से बढ़ते तापमान व लू के थपेड़े से स्कूली बच्चों के बचाव को लेकर मंगलवार को स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से सभी स्कूलों को सुबह 10.45 तक बच्चों की छुट्टी करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश का पालन करते हुए शहर के विभिन्न स्कूल प्रबंधकों ने बुधवार से क्लास की टाइमिंग में बदलाव किया है.
स्कूलों में स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर लगी रोक
अब शहर के स्कूलों में सुबह 6.30 से 10.45 तक ही क्लास संचालित की जा रही है. स्कूल प्रबंधकों की ओर से टाइम मैनेजमेंट व बच्चों की पढ़ाई का ख्याल रखते हुए केवल मुख्य विषय के ही क्लास संचालित करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही स्पोर्ट्स, पीटी, गेम्स जैसी अन्य एक्टिविटी पर रोक लगा दिया है.
सुबह की प्रार्थना भी क्लास में ही कराने का निर्णय
स्कूल प्रबंधकों ने बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए सुबह की प्रार्थना भी क्लास में ही कराने का निर्णय किया है. संत डोमेनिक सैवियोज हाइस्कूल के डायरेक्टर ग्लेन गॉल्सटन ने बताया कि जूनियर व सीनियर वर्ग के सभी बच्चों के स्पोर्ट्स क्लास पर रोक लगा दी गयी है. वहीं केंद्रीय विद्यालय के बेली रोड के प्राचार्य पीके सिंह ने बताया कि बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए सुबह की प्रार्थना भी क्लास में ही करायी जा रही है.
Also Read: गर्मी के कारण पटना में बदला ईद की नमाज का समय, जानें गांधी मैदान में कितने बजे से होगी नमाज
स्कूलों में क्लास की टाइमिंग
-
स्कूल- क्लास की टाइमिंग
-
डीएवी – सुबह 6.30 से 10.30
-
डॉन बॉस्को एकेडमी – सुबह 6.30 से 10.30
-
संत माइकल हाइ स्कूल – सुबह 6.30 से 10.30 (जूनियर वर्ग)
-
लोयोला हाइ स्कूल – सुबह 6.30 से 10.45
-
केंद्रीय विद्यालय – सुबह 6.30 से 10.45