Loading election data...

फतुहा-दनियावां-संपतचक होते हुए ट्रकों के पटना-गया रोड आने-जाने पर लगी रोक, ISBT पर जाम से मिलेगी राहत

फतुहा-दनियावां-बेलदारीचक-संपतचक होते हुए एसएच-1 के माध्यम से पटना-गया रोड में आने-जाने वाले सभी ट्रकों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. जिला प्रशासन ने सोमवार को इसका आदेश जारी किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2021 7:07 AM

पटना. फतुहा-दनियावां-बेलदारीचक-संपतचक होते हुए एसएच-1 के माध्यम से पटना-गया रोड में आने-जाने वाले सभी ट्रकों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. जिला प्रशासन ने सोमवार को इसका आदेश जारी किया.

पटना-गया रोड में पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के पास इन दिनों रोजाना लगने वाले जाम को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. 31 जुलाई, 2021 से पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल, बैरिया से सभी बसों का परिचालन 24 घंटे किया जा रहा है.

ट्रकों द्वारा टोल टैक्स बचाने के लिए फतुहा-दनियावां-बेलदारीचक-संपतचक होते हुए एसएच-1 के माध्यम से पटना-गया रोड का उपयोग किया जा रहा था. इससे पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के पास जाम लग जा रहा है.

साथ ही सड़क की दोनों तरफ से ट्रकों के परिचालन के कारण यहां बनाये जा रहे आठ लेन के एसएच-1 का निर्माण कार्य तेज गति से नहीं हो पा रहा है. जाम के कारण गया-मसौढ़ी रोड से पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल तक मेट्रो डिपो, स्टेशन का काम भी बाधित हो रहा है.

स्कूलों के खुलने के बाद स्कूल बसें भी जाम में फंस रही हैं. इससे बच्चों और अभिभावकों को हर रोज परेशानी हो रही है. प्रशासन के इस फैसले से जाम से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version