16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: आपूर्ति कम होने से बाजार से गायब हुआ केला,आसमान छु रहे भाव

सावन के महीने में शिवभक्त भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ व्रत भी रख रहें हैं. सावन का महीना शुरू होते हीं केले की मांग बढ़ गई है.वहीं दूसरी तरफ केले की आमद कम रहने से भाव आसमान छू रहे हैं.केले के भाव 40 से 80 रुपये दर्जन तक पहुंच गया है.

सावन के महीने में शिवभक्त भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ व्रत भी रख रहें हैं. सावन का महीना शुरू होते हीं फलफूल की मांग बढ़ गई है.सावन का महीना होने के कारण केले की मांग भी बढ़ी है. वहीं दूसरी तरफ केले का आपूर्ति कम रहने से भाव आसमान छू रहे हैं. बाजार में केले की ऐसी कमी हुई है की किसी फल व्यपारी के पास केला उपलब्ध ही नहीं है. फल मंडी बाजार समिति में मात्र चार से पांच ट्रक ही केला आ रहा है. जिसके वजह से केले के भाव 40 से 80 रुपये दर्जन तक पहुंच गया है. देखा जाए तो केला आम आदमी की पहुंच से काफी दूर हो गया है.

हाजीपुर के चीनिया केले की मांग बढ़ी

फल मंडी के व्यापारियों का कहना है कि कम वर्षा होने की वजह से फसल तैयार नहीं हो पाई है.ओसोम से चीनिया केला मंगाया जा रहा है, लेकिन वहां भी कम पैदावार होने की वजह से व्यपारी भी चिंतित हैं. हाजीपुर से चीनिया केला और नौगछिया से हरा छाल केला को भी मंगाया जा रहा है.लेकिन वह भी कम पड़ रहा है.ओसोम की अपेक्षा हाजीपुर के चीनिया केले की मांग अधिक है क्योंकि इसका स्वाद ओसोम की अपेक्षा ज्यादा अच्छा लगता है.पिछले साल सावन में हर दिन औसतन 15 ट्रक केले की आमद होती थी लेकिन वहीं इस साल केले की आमद घटकर चार से पांच ट्रक हो गई है.

आमद कम भाव ज्यादा

केला की आमद कम होने की वजह से केले का भाव 40 रुपये से लेकर 80 रुपये दर्जन पर पहुंच गया है. इनकम टैक्स गोलंबर फल मंडी के विक्रेता सन्नी के अनुसार यहां 70 से 80 रुपये दर्जन बड़े साइज का केला बिक रहा है.वहीं मीठापुर मंडी के विक्रेता गोलू ने कहा कि यहां मध्यम साइज का केला 40 से 60 रुपये दर्जन बिक रहा है. जबकि छोटे साइज का केला 30 रुपये दर्जन बेचा जा रहा है लेकिन 30 रुपये दर्जन वाला केला किसी को पसंद नहीं आ रहा है.

केले के भाव में बढ़ोतरी

थोक फल मंडी के केला व्यवसायी इंद्र नारायण मेहता के अनुसार हाजीपुर का केला 300 से 800 रुपये घौंद बिक रहा है.वहीं ओसोम का केला 150 से 400 रुपये घौंद और हरा छाल केला 300 से 500 रुपये घौंद बिक रहा है, केले की ऐसी कमी है कि केला पकाने वाली यूनिटों के आधा से ज्यादा केबिन खाली पड़े हैं. पहले केले को कार्बाइड से पकाया जाता था लेकिन इस समय कार्बाइड की जगह कोल्ड सिस्टम से ही केला पकाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें