Loading election data...

बनारस-पटना जनशताब्दी और इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस का अब इन स्टेशनों पर भी होगा ठहराव, जानें डिटेल्स

रेलवे बनारस - पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का डुमरांव स्टेशन पर और इस्लामपुर - नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस का रघुनाथपुर स्टेशन पर ठहराव करने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2024 10:03 PM

भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बनारस – पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का डुमरांव स्टेशन पर और इस्लामपुर – नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस का रघुनाथपुर स्टेशन पर प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव करने का निर्णय लिया है. ट्रेनों के ठहराव में यह बदलाव 21 जनवरी से लागू कर दिया जाएगा.

बनारस – पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस की टाइमिंग

बता दें कि डुमरांव स्टेशन पर बनारस – पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 9 बज कर 6 मिनट पर आयेगी और सुबह के 9 बज कर 8 मिनट पर खुलेगी. वहीं पटना-बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस शाम के 6 बज कर 29 मिनट पर आयेगी और 6 बज कर 31 मिनट पर खुलेगी.

मगध एक्सप्रेस की टाइमिंग

इसी तरह रघुनाथपुर स्टेशन पर गाड़ी इसलामपुर – नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस शाम के 6 बज कर 55 मिनट पर आयेगी और 6 बज कर 57 मिनट पर खुलेगी. वहीं नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस सुबह के 11 बज कर 2 मिनट पर आयेगी और 11 बज कर 4 मिनट पर खुलेगी.

साउथ बिहार एक्सप्रेस का चकरभाठा स्टेशन पर होगा अस्थायी ठहराव

चालीसा महोत्सव को देखते हुए राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13288 और 13287 राजेंद्र नगर – दुर्ग – राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का रायपुर मंडल के चकरभाठा स्टेशन पर 21 और 22 जनवरी को अस्थायी ठहराव का निर्णय रेलवे ने लिया है. यह ठहराव एक मिनट के लिए होगा.

विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 217 यात्रियों से वसूला गया एक लाख से अधिक का जुर्माना

पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल और पटना साहिब स्टेशनों पर शुक्रवार को उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार ने विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इसमें 217 यात्रियों से बिना टिकट सफर करने पर 1 लाख 44 हजार 980 रूपये जुर्माना वसूला गया.

कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट

कोहरे के कारण दिल्ली से कई ट्रेनें शुक्रवार को भी लेट आयीं. इनमें सबसे अधिक करीब 5 घंटे की देरी से न्यू दिल्ली से पाटलिपुत्र जंक्शन आने वाली दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस आयी. इसके अलावा ब्रह्मपुत्र मेल, मगध एक्सप्रेस व पूर्वा एक्सप्रेस चार-चार घंटे, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस तीन घंटे, फरक्का एक्सप्रेस दो घंटे और तेजस राजधानी व श्रमजीवी एक्सप्रेस एक-एक घंटा लेट आयी.

Also Read: उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन हादसा: 500 मीटर में फैले थे शवों के टुकड़े, इक्ट्ठा करने में लगे दो घंटे

इसके साथ ही आनंद विहार टर्मिनल से पटना जंक्शन आने वाली विक्रमशिला करीब डेढ़ घंटा, हमसफर एक्सप्रेस चार घंटे और पाटलिपुत्र जंक्शन आने वाली सीमांचल एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से आयी. वहीं, ओल्ड दिल्ली से आने वाली महानंदा एक्सप्रेस और पटना से अहमदाबाद जाने वाली साप्ताहिक सुपर फास्ट रद्द रही.

Also Read: मोतिहारी-जीवधारा दोहरीकरण का काम पूरा, शनिवार से नये रेल ट्रैक पर दौड़ेगी ट्रेन

Next Article

Exit mobile version