14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में बंधन बैंक के कर्मी की गोली मारकर हत्या, रुपयों से भरा बैग, टैब व मोबाइल लेकर अपराधी हुए फरार

सीवान बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट संजय कुमार की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. संजय चार सेंटरों से कलेक्शन कर लौट रहे थे इसी दौरान चार अपराधियों ने घेर कर उनकी हत्या कर दी.

सीवान जिले के पचरूखी थाना क्षेत्र के चांदपुर व इंदापुर गांव के बीच बुधवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दिन दहाड़े बंधन बैंक के कर्मी की लूटपाट के दौरान गोली मार कर हत्या दी. इसके बाद अपराधी मृतक के पास से एक लाख रुपये, टैब व मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गये. मृत 24 वर्षीय बैंक कर्मी अजय कुमार बैठा सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करिंगा कोठी निवासी फागु लाल बैठा का पुत्र था. घटनास्थल से पुलिस ने एक कारतूस का खोखा बरामद किया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

चार सेंटरों से कलेक्शन कर लौट रहे थे बैंक कर्मी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पचरूखी बंधन बैंक में कार्यरत अजय कुमार बैठा बाइक से अपने क्षेत्र के सेंटरों से पैसे की वसूली करने गए थे. जहां वो चार सेंटरों से पैसा वसूली करने के बाद वह पचरूखी लौट रहे थे. इसी क्रम में घात लगाये अपराधियों ने इंदापुर गांव के समीप उसे घेर लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने बैंककर्मी को गोली मार हत्या कर उसके नकद लगभग एक लाख रुपये, टैब व मोबाइल लेकर फरार हो गये.

संजय के सीने में लगी लोगी

जानकारी के अनुसार संजय कुमार पंचरुखी में किराये पर एक कमरा लेकर रहते थे. वह अपने जीवन-यापन के बंधन बैंक में कार्य करते थे. इसी क्रम में वह बुधवार को भी अपने काम से कलेक्शन के लिए निकले थे, जहां से लौटने के दौरान अपराधियों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी. संजय कुमार के सीने में एक गोली लगी, इस कारण वह बाइक से सड़क किनारे गिर पड़े और अपराधी उनके पास मौजूद कैश व अन्य सामान लेकर भाग गए.

बैंक में कलेक्शन एजेंट का करते थे काम

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामबालक यादव घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि मृत युवक पचरुखी स्थित बंधन बैंक की शाखा में कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करता था. प्रथम दृष्ट्या में ऐसा लगता है कि सिने में गोली लगने की वजह से युवक की मौत हुई है. अब तक हत्या के कारणों का सही पता नहीं चल सका है. जांच के बाद ही हत्या के सही कारणों की जानकारी मिल सकेगी.

Also Read: बिहार पुल निर्माण निगम का मालामाल इंजीनियर, निगरानी की छापेमारी में मिले 98 लाख कैश व लाखों के जेवरात

लगभग एक लाख रुपये की लूट

शाखा प्रबंधक अंकित कुमार ने बताया कि चार सेंटरों से लगभग एक लाख रुपये अजय कुमार बैठा द्वारा वसूली की गयी थी. उन्होंने बताया कि सभी सेंटरों से जांच पड़ताल की जा रही है. उसके बाद पता चलेगा कि लूटी गयी रकम कितनी है.

गिरफ़्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल से एक कारतूस का खोखा बरामद किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Also Read: मुकेश सहनी के रथ के आगे बड़े-बड़े स्टार्स की वैनिटी वैन भी फेल, लगा है 18 कैरेट सोना

प्रेम-प्रसंग में हत्या कर शव फेंकने की आशंका

इधर, सीवान के ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिंदुसार हामिद गांव के समीप पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ओरमा उत्तर टोला निवासी ठाकुर सिंह का पुत्र पवन कुमार के रूप में की गयी. घटना के संबंध में परिजनों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पवन सोमवार की सुबह घर से निकला था. जहां घर के लोग जान रहे थे कि वह किसी काम से बाहर गया हुआ है. लेकिन बुधवार की सुबह जब बिंदुसार हामिद गांव के समीप स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे शव से बदबू आने लगी तब लोगों ने जाकर देखा तो कूड़े के ढेर में उसका शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. तभी किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दिया और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक की पहचान ओरमा उत्तर टोला के रूप में की गयी. जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर चले गये. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को उसे परिजनों को सौंप दिया गया. इधर मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है. बुधवार की शाम पवन का शव उसके पैतृक गांव ओरमा पहुंचते ही सभी की आंखें नम हो गयी और लोगों की आंखों से आंसू छलक उठे. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है जल्द ही खुलासा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें