19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरु के गर्ल्स पीजी में आधी रात को क्या हुआ था? बिहार की युवती के मर्डर का पूरा VIDEO सामने आया

बेंगलुरु के गर्ल्स पीजी में बीते दिन बिहार की एक युवती की हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड का वीडियो सामने आया है.

बिहार निवासी एक युवती की बेंगलुरु में बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी. युवती की पहचान 24 वर्षीय कृति कुमारी के रूप में की गयी है जो कोरमंगला स्थित एक ‘पेइंग गेस्ट (PG)’ में रहती थी. एक सिरफिरा युवक उसके कमरे तक पहुंचा और उसे बाहर घसीटता हुआ लाया. कृति खुद को हमलावर से बचाने के लिए काफी जद्दोजहद करती रही लेकिन वो अपने आप को बचाने में असफल रही. सनकी युवक ने कृति के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए और उसे मौत के घाट उतार दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

पीजी में घुसकर बिहार की युवती की हत्या

बिहार निवासी कृति कुमारी बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कृति हाल में ही उस पीजी में शिफ्ट हुई थी. 23 जुलाई की रात को उसके कमरे में एक लड़का घुसा और फिर उसे खींचते हुए कमरे के बाहर लेकर आया और उसकी हत्या कर दी. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि लड़के के हाथ में एक झोला है. वह कृति के कमरे तक जाकर दरवाजा खटखटाता है. दरवाजा खुलने पर वह अंदर जाता है और फिर उसे खींचकर बाहर लाता है. कृति अपने आप को उससे बचाने के लिए काफी जूझती है. लेकिन सनकी युवक उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करता है और कृति जख्मी होकर गिर जाती है. युवक हमला करके फरार हो जाता है.

ALSO READ: पूर्णिया में तनिष्क शोरूम लूट रहे बदमाश जब अचानक घबरा गए, गार्ड ने बतायी आंखो देखी पूरी कहानी…

हमलावर भागा तो अन्य लड़कियां बाहर आयीं

कृति पर हमला करके जब युवक भागता है तो आसपास व ऊपर के फ्लोर से कुछ अन्य युवतियां बाहर निकलती हैं. कृति के पास जाने की हिम्मत कोई तब भी नहीं जुटा पाती है जबकि कृति लहुलूहान होकर फर्श पर बैठी दिखती है. वहीं इस हमले में कृति की मौत बाद में हो गयी.

जिसे भाई कहकर एंट्री दिलवाई उसी ने चाकू से गोदकर मारा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कृति उस रात करीब 11 बजे अपने कमरे में आयी थी और 11:10 से 11:30 के बीच इस घटना को अंजाम दिया गया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि पीजी के गार्ड को कृति ने बताया था कि वो लड़का उसका भाई है उसे आने दिया जाए. कुछ ही देर में वो चला जाएगा. जिसके बाद उसे एंट्री दी गयी थी. पुलिस हमलावर की खोज कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें