13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्सौल में भारत-नेपाल बॉर्डर से बांग्लादेशी गिरफ्तार, घुसपैठ की कर रहा था कोशिश

गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक के पास से भारत समेत विभिन्न देशों की करेंसी और फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड बरामद हुआ है. भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाले मैत्री पुल के पास से बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है.

रक्सौल. बिहार से लगे भारत-नेपाल सीमा पर इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. नेपाल से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक के पास से भारत समेत विभिन्न देशों की करेंसी और फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड बरामद हुआ है. भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाले मैत्री पुल के पास से बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है.

फर्जी दस्तावेज और विदेशी मुद्रा हुई बरामद

गिरफ्त में आये बांग्लादेशी नागरिक की पहचान 42 वर्षीय श्रावण बरुआ के रूप में हुई है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक के पास से भारतीय समेत विभिन्न देशों की विदेशी मुद्रा और बांग्लादेश के पासपोर्ट की फोटो कॉपी, भारत का भर्जी आधार कार्ड और भारत का फर्जी पासपोर्ट जब्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक, बॉर्डर पर गश्ती के दौरान युवक की गतिविधि संदिग्ध दिखने के बाद उससे जब आब्रजन के अधिकारियों ने पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया.

बांग्लादेशी नागरिक से सुरक्षा एजेंसी कर रही है पूछताछ

पूछताछ के दौरान बांग्लादेशी नागरिक ने अधिकारियों को बताया है कि वह बीते 15 सितंबर को काठमांडू गया था. उसे साउथ कोरिया जाना था. नेपाल के एयरपोर्ट पर भारत सरकार का एनओसी मांगा गया, जिसके बाद वह एनओसी लेने के लिए वापस भारत लौट रहा था. जांच के दौरान संदिग्ध बांग्लादेशी के पास से बांग्लादेश के एक्सपायर्ड हो चुके पासपोर्ट की फोटो कॉपी, भारत का पासपोर्ट, मनुघाट त्रिपुरा में बना आधार कार्ड के साथ साथ 36 हजार भारतीय कैश, नेपाली कैश दो सौ और 4 लाख 90 हजार कोरियन करेंसी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां गिरफ्तार बांग्लादेशी से पूछताछ कर रही हैं.

पासपोर्ट को जारी करने का स्थल पटना दर्ज

मिली जानकारी के मुताबिक उसके पास भारतीय पासपोर्ट था, जिसमें उसका नाम श्रवण बरुआ अंकित था और उसका जन्मस्थान मनु घाट, त्रिपुरा दर्ज था. पासपोर्ट को जारी करने का स्थल पटना दर्ज था. वह कई बार विदेश जा चुका है, जिसमें वह भारतीय पासपोर्ट से मलेशिया, ताईवान, वियतनाम और वर्मा शामिल है. इस बार वो नेपाल के काठमांडू से साउथ कोरिया जाने वाला था, एक नियम के अनुसार उसे इमिग्रेशन विभाग से उसे एनओसी लेना था और जब वो एनओसी लेने इमिग्रेशन कार्यालय में गया तो विभाग ने अपने सिस्टम में उसकी कुंडली खंगाली तो मामला कुछ और निकल गया और वह भारतीय पासपोर्ट धारी बांग्लादेशी नागरिक निकल गया, जिसके बाद उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया.

की जा रही है गहन पूछताछ

इस संबंध में डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है कि वो भारत में कब से रहता है इसकी जांच की जा रही है. उसकी आगे की कुंडली खंगाली जा रही है, सुरक्षा एजेंसी उससे पूछताछ में लगी हुई है कि आखिर उसका मकसद क्या है. उसके पास से आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद हुआ है. सवाल ये भी है कि उसने फर्जी तरीके के कैसे भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया, हालांकि जांच में सबकुछ सामने आ जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें