14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बांग्लादेशी नागरिक युवती को अश्लील फोटो वायरल करने की देता था धमकी, गया जंक्शन से हुआ गिरफ्तार

भोजपुर पुलिस ने लड़कियों को प्रेम-जाल में फंसाकर फिर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले एक बंग्लादेशी युवक को गया जंक्शन से गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने अब कितने लोगों की इस तरह की धमकी दी है और कितने लोगों से अब तक रुपये ऐंठ चुका है.

भोजपुर पुलिस ने बुधवार को आरा की युवती को मोबाइल पर कॉल करके अश्लील फोटो एवं वीडियो वायरल करने की धमकी देने के मामले में एक बांगालदेशी युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह गिरफ़्तारी गया जंक्शन से की है. पकड़े गये बांग्लादेशी युवक का नाम अपूर्व बैरागी उर्फ दीपक कुमार है, जो बांग्लादेश के गोपालगंज जिले के कोटालीपाड़ा थाना क्षेत्र के धरावसाही का रहने वाला है.

19 मई को महिला ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी

इस संबंध में एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग निवासी एक महिला ने 19 मई को थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी कि अपूर्व नाम का व्यक्ति मेरे मोबाइल नंबर, मेरी भतीजा एवं बेटी के मोबाइल नंबर पर कॉल करके धमकी देता है कि तुम्हारी बेटी का अश्लील वीडियो मेरे पास है और उसका फोटो भी है. साथ ही आरोपी उस वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी देता था. इस धमकी भरे कॉल की वजह से महिला का पूरा परिवार काफी दहशत में था. महिला ने अपने आवेदन में पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की थी. इसके बाद इस संबंध में नवादा थाना में एफआइआर दर्ज की गयी थी.

गया जंक्शन से गिरफ्तार हुआ आरोपी बांग्लादेशी नागरिक

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार द्वारा इस कांड में गिरफ्तारी के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, आरा सदर चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी, जिसमें नवादा के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार तथा टीम को शामिल किया गया. टीम को इस पूरे मामले की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया गया. जिसके बाद टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान तथा तकनीकी सूचना के आधार पर आरोपी अपूर्व बैरागी उर्फ दीपक कुमार को गया रेलवे जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया.

फेसबुक पर भेजता था मैसेज

लड़कियों को प्रेम-जाल में फंसाकर फिर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले बंग्लादेशी युवक के पास से पुलिस ने मोबाइल, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड और कई पहचान पत्र जब्त किए हैं. जब्त पहचान पत्र में से एक पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के पते पर भी है. पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है,आरोपी से पूछताछ में यह पता चला कि है कि वह फेसबुक पर अलग-अलग आइडी बनाकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाने के लिए मैसेज भेजता था.

लड़कियों को फंसा कर करता था ब्लैकमेल

एसपी ने बताया कि बंगलादेशी अपूर्व बैरागी उर्फ दीपक कुमार के बारे में जब जांच की गयी तो पता चला कि इसका संबंध कई लड़कियों से है. इसके मोबाइल में कई लड़कियों के नाम व तस्वीरे मिलीं. प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल में पता चला की यह ब्लैकमेलिंग का धंधा करता था. साथ ही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने अब कितने लोगों की इस तरह की धमकी दी है और कितने लोगों से अब तक रुपये ऐंठ चुका है.

Also Read: जहानाबाद से हथियार तस्करों की गिरफ्तारी के बाद STF की बड़ी कार्रवाई, गया में मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा

पता लगा रही पुलिस और किसके साथ था इसका संपर्क

एसपी प्रमोद कुमार यादव की टीम अभी पता लगाने में जुटी हुई है कि क्या और बांग्लादेशी यहां हैं इसके मोबाइल डाटा का पूरा खाका निकाला जा रहा है. यह किसके किसके संपर्क में था. पुलिस इसके बिहार में रहने और यहां तक पहुंचने के बारे में भी पता लगा रही है. वहीं इसके पासपाेर्ट और वीजा की भी जांच की जा रही है कि वो सही हैं या गलत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें