मुजफ्फरपुर. बिहार के रास्ते कोलकाता जा रही एक बांग्लादेशी महिला को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया है. मुजफ्फरपुर राजकीय रेल थाना पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस में सफर कर रही बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के बाद जीआरपी ने मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली तीन ट्रेनों को खंगाला. पहली दो ट्रेनों में जीआरपी को कोई संदिग्ध महिला नहीं मिली. अंत में तीसरी ट्रेन महिला मिली और उसे गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि महिला को पकड़ने के लिए दिल्ली से लेकर पटना तक की पुलिस लगी थी.
जानकारी के अनुसार पहली दो ट्रेनों में जीआरपी को कोई संदिग्ध महिला नहीं मिली. पहली बार जीआर पर को नई दिल्ली-न्यू जलपाइगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन के बी-2 कोच में सफर करने की जानकारी मिली थी. उसके बाद मुजफ्फरपुर में ट्रेन के रुकने के बाद तलाशी ली गई, लेकिन महिला नहीं मिली. उसके बाद एक अन्य ट्रेन में भी जांच की गई. उसमें भी महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. अंत में तीसरी ट्रेन आयी गोरखपुर-हावड़ा पूर्वांचल एक्सप्रेस. इसमें जीआरपी को एक महिला पर शक हुआ. पूछताछ के दौरान उसके बांग्लादेशी होने का खुलासा हुआ. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है.
रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने महिला के पकड़े जाने की पुष्टि की है. हालांकि जांच पूरी होने तक किसी तरह की जानकारी देने से उन्होंने इनकार कर दिया है. इसकी जानकारी पटना पुलिस मुख्यालय को दे दी गई है. वहां की टीम भी महिला से पूछताछ करने आ रही है. रेल पुलिस का कहना है कि महिला की तबीयत बिगड़ी हुई है. उसे शहर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उससे नाम पते का सत्यापन कराया जा रहा है. हिंदी भाषा में उसे दिक्कत आ रही है. बताते चले कि बांग्लादेश की यह महिला भारत में किस उद्देश्य से आयी और कहां-कहां रुकी, इसकी जानकारी ली जा रही है.