Bank Closed: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन, पांच दिनों तक बैंक के कार्य रहेंगे स्थगित

Bank Closed: दक्षिण बिहार ग्राणीण बैंक में पांच दिन किसी भी प्रकार का कार्य नहीं होगा. छुट्टी के साथ बैंक पांच दिनों के लिए बंद रहेगा. डीबीजीबी में 15-16 जुलाई को हड़ताल रहेगी. वहीं 8 जुलाई को बैंक हेड ऑफिस के सामने कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे.

By Abhinandan Pandey | July 5, 2024 11:28 AM
an image

Bank Closed: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (डीबीजीबी) में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी संगठनों के संयुक्त फोरम ने अपनी दस सूत्री मांगो की पूर्ति के लिए 15-16 जुलाई (Bank close date) को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. हड़ताल के कारण बैंक में पांच दिनों तक कार्य स्थगित रहेंगे.

बता दें कि 13 जुलाई को दूसरा शनिवार तथा 14 जुलाई को रविवार है, साथ ही 17 को बैंक का अवकाश है. ऐसे में बैंक पांच दिनों तक लगातार बंद रहेगा (Gramin Bank close date). अपनी मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन के तहत आठ जुलाई को बैंक के प्रधान कार्यालय के सामने सभी यूनियन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे.

PNB के निदेशक को सौंपा ज्ञापन (DBGB Bank Closed)

ज्वाइंट फोरम के संयोजक नदीम अख्तर ने बताया कि मांगों के संबंध में बैंक के प्रायोजक पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार गोयल को उनके पटना प्रवास के समय ज्ञापन सौंपा गया है. इस बीच आंदोलन को प्रभावित करने के उद्देश्य से बैंक के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बैंक कर्मियों के नाम संदेश भेजा है.

ज्वाइंट फोरम आफ ग्रामीण बैंक यूनियंस के राष्ट्रीय संयोजक डीएन त्रिवेदी ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक प्रबंधन से अपील की है कि औद्योगिक शांति के लिए टकराव का रास्ता छोड़कर वार्ता के माध्यम से सम्मान जनक समझौता कर लें.

प्रमुख मांगें

  • 16 मार्च को हुई संयुक्त वार्ता के सहमत मुद्दे का कार्यान्वयन प्रोन्नति व नई नियुक्ति हेतु रिक्तियों की घोषणा
  • स्थानांतरण नीति की अवहेलना पर प्रतिबंध तथा नियम विरुद्ध स्थानांतरण पर पुनर्विचार
  • गंभीर रूप से बीमार स्टाफ के अनुरोध स्थानांतरण पर जल्द निर्णय
  • बैंक के अनुशासन सेल के पक्षपात पूर्ण निर्णयों की उच्च स्तरीय जांच
  • मानव संसाधन विभाग के पक्षपाती पदाधिकारियों का अविलंब स्थानांतरण
Exit mobile version