Bank Holidays: पर्व त्योहार को लेकर अगले 12 दिन में लगभग 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें डिटेल्स
Diwali and chhath puja 2022: बिहार में ढेरों तीज-त्यौहार मनाए जाते हैं, जिनमें दिवाली और छठ को सबसे बड़ा पर्व माना गया है. पर्व-त्योहार को लेकर बिहार में इस बार अगले 12 दिनों में लगभग 7 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. इसलिए अपना जरूरी काम आप-जल्द से जल्द निपटा लें.
Diwali and chhath puja: देश के राष्ट्रीय बैंकों में छुट्टियां राज्यों के हिसाब से होती है. जिस प्रदेश में जो भी त्योहार होता है, उसके मुताबिक बैंक बंद रहते हैं. बिहार की बात करें तो अभी दशहरा अभी कुछ दिन पहले गुजरा है और अब दिवाली-छठ आने वाला है. 18 तारीख से देखें तो बिहार में अगले 12 दिन में लगभग एक सप्ताह तक बैंकों का कामकाज नहीं होगा.
लगभग एक सप्ताह तक बैंक रहेंगे बंद
बिहार में ढेरों तीज-त्यौहार मनाए जाते हैं, जिनमें दिवाली और छठ को सबसे बड़ा पर्व माना गया है. इस बार छठ महापर्व 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. यह त्यौहार 4 दिन तक मनाया जाता है. सूर्यदेव को समर्पित इस पर्व को खूब धूमधाम से मनाया जाता है. बैंकों में छुट्टी के लिहाज से देखें तो इस बार 22 अक्टूबर को चौथा शनिवार है. 23 अक्टूबर को रविवार और 24 अक्टूबर को काली पूजा और दिवाली पर बैंक बंद रहेंगे.
31 अक्टूबर को छठ महापर्व
दिवाली की छुट्टी समाप्त होते ही छठ की छुट्टी शुरू हो जाएगी. इस बार छठ में रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा की जाएगी. जबकि सोमवार की सुबह उदिप्त सूर्य की पूजा की जाएगी. यानी इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे. इस तरह अगर अक्टूबर महा से देखें तो पूरे माह में बिहार में बैंक लगभग कुल 20 दिनों तक बंद रहेंगे.
छठ महापर्व के शुभ मुहूर्त के बारे में भी जान ले
-
नहाय खाय की विधि से छठ पूजा का प्रारंभ होता है और इस बार यह विधि 28 अक्टूबर 2022, शुक्रवार के दिन होगी.
-
नहाय खाय के दूसरे दिन खरना होती है. इसी दिन से छठ का व्रत भी प्रारंभ होता है. इस बार खरना 29 अक्टूबर शनिवार के दिन मनाई जाएगी.
-
खरना के बाद 30 अक्टूबर को सूर्यास्त के समय शाम 5 बजकर 37 मिनट पर अर्घ्य दिया जाएगा. जबकि 31 अक्टूबर को सूर्योदय के समय आपको उगते हुए सूर्य को सुबह 6 बजकर 31 मिनट पर अर्घ्य दिया जाएगा.