Bank Holidays 2022: अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक,चेक करें छुट्टियों की लिस्ट और निपटा लें जरूरी काम
Bank Holidays in October 2022: अक्टूबर त्योहारों का महीना है. इस महीने 21 दिन बैंकों में काम-काज बंद रहेंगे. ऐसे में आपको बैंकों से जुड़े काम समय रहते निपटा लेने की जरुरत होगी.
पटना. अक्तूबर महीना शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी है. अक्टूबर महीने में 21 दिन बैंक बंद रहेंगे. एक अक्टूबर को बैंकों में अकाउंट्स के हाफ-ईयरली क्लोजिंग की छुट्टी रहेगी. वहीं, दो अक्टूबर दिन रविवार को गांधी जयंती है. इस दिन सप्ताहिक अवकाश भी है. एक से नौ अक्तूबर तक लगातार नौ दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे. तीन से पांच तक दुर्गा पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे. छह और सात अक्टूबर को दुर्गा पूजा दसाइन है. वहीं, आठ अक्टूबर को सेकेंड शनिवार का अवकाश रहेगा.
दूसरे व चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं बैंक
नौ अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी. फिर 13 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व है. 14 अक्टूबर, 2022 को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का जुमा है. 16 अक्टूबर दिन रविवार को सप्ताहिक अवकाश है. 18 अक्टूबर को काति बिहू का पर्व है. इसके बाद 22 अक्टूबर को चौथा शनिवार का अवकाश है. अगले दिन 23 अक्टूबर दिन रविवार को साप्ताहिक अवकाश है. 24 अक्टूबर 2022 को काली पूजा, दीपावली, नरक चतुर्दशी की छुट्टी है. इसके बाद 25 अक्टूबर 2022 को गोवर्धन पूजा है. आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.
समय रहते निपटा लें अपनी जरूरी काम
अगला महीना अक्टूबर त्योहारों का महीना है. इसलिए इस महीने में कई दिन बैंक बंद रहेंगे. अक्टूबर महीने में 21 दिनों तक बैंकों में काम-काज बंद रहेंगे. ऐसे में आपको बैंकों से जुड़े काम समय रहते निपटा लेने की जरुरत होगी. बतादें कि देश भर के सभी बैंक 21 दिन बंद नहीं रहेंगे. क्योंकि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं. कुछ राज्यों में छुट्टी कम ज्यादा हो सकती है. सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे. आरबीआई द्वारा तय अगले महीने 3, 4, 5, 6, 7, 8, 13, 14, 18, 24, 25 ,26, 27 और 31 अक्टूबर की छुट्टियां नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हैं.