‍Bank Loan: किसानों पर मेहरबान इस बैंक ने शुरू की नई पहल, अब घर बैठे मिलेगी ये सुविधाएं, जानें क्या है खास

‍Bank Loan: किसानों को साहुकारों से चंगुल से बचाने के लिए सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही है. इसके साथ ही, कई बैंक भी किसानों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रही हैं. ये बैंक आर्थिक रुप से कमजोर किसानों को वक्त-वक्त पर योजनाओं के तहत लोन (Bank Loan) उपलब्ध कराती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2023 2:45 PM

‍Bank Loan: किसानों को साहुकारों से चंगुल से बचाने के लिए सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही है. इसके साथ ही, कई बैंक भी किसानों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रही हैं. ये बैंक आर्थिक रुप से कमजोर किसानों को वक्त-वक्त पर योजनाओं के तहत लोन (Bank Loan) उपलब्ध कराती है. इसी कड़ी में इंडियन बैंक (Indian Bank) के द्वारा किसानों को बड़ी सौगत दी है. बैंक के द्वारा प्रोजेक्ट वेव (Project Wave) के तहत नई डिजिटल पहल की शुरुआत की है.बैंक ने अपनी सेवाओं का ऑनलाइन विस्तार किया है.

घर बैठे मिलेगा केसीसी

इंडियन बैंक की पहल से किसानों को अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लेने के लिए भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. किसानों 1.60 लाख तक की केसीसी के लिए घर बैठे ऑनलाइन अप्लाइ करना होगा. वहीं, सोने के आभूषणों पर चार लाख तक का लोन (Gold Loan) दिया जा रहा है. इसको ऑनलाइन रिन्यू किया जा सकेगा. किसानों को दी जाने वाली सभी लोन पर ब्याज (Rate of Interest) काफी कम रखा गया है. इसके साथ ही, किसानों को लोन चुकाने का पूरा वक्त दिया जाएगा.

Also Read: LIC में निकली बंपर भर्ती, 9300 पदों पर स्नातक युवा कर सकते हैं आवेदन, मिलेगी मोटी सैलरी, जानें डिटेल

ऑनलाइन मिलेगी ऑटो लोन

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन बैंक के द्वारा ऑटो लोन की सुविधा ऑनलाइन (Auto Loan Online) सुविधा मिल रही है. अब ग्राहकों को ऑटो लोन के लिए बैंक का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बैंक ने मारुति सुजुकी के साथ करार कर लिया है. इसके साथ ही , बैंक के द्वारा विदेश से भेजी जाने वाली राशि को सीधे ग्राहक के खाते में जमा करने की भी योजना शुरू की गयी है.

अधिकतम तीन लाख की मिल सकती है केसीसी

फरवरी में संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट में किसानों के लिए बड़ा प्रवधान किया गया है. इसके तहत किसान केसीसी से कम से कम 50,000 और अधिकतम 3 लाख रुपए तक का ऋण ले सकते हैं.सरकार ने इसके लिए 20 लाख करोड़ का प्रवधान किया है.

Next Article

Exit mobile version