Bank Strike: बैंक कर्मचारी दिंसबर में करेंगे महा-हड़ताल, जानें इस महीने कितने दिन प्रभावित रहेगा काम
Bank Strike: दिसंबर के महीने में देश में कई दिन बैंकिंग सेवा प्रभावित रहने वाली है. बताया जा रहा है अगले महीने कई दिन अलग-अलग बैंकों की हड़ताल रहेगी. ऑल इंडिया बैंक एंप्लाई एसोसिएशन (AIBEA) ने इस बात की जानकारी एक नोटिस जारी करके दी है.
Bank Strike: भारत में नवंबर में मुख्य रुप से त्योहारी सीजन खत्म हो रहा है. त्योहारों के कारण नवंबर के महीने में भारत में करीब आधे महीने बैंकों में छुट्टी थी. हालांकि, दिसंबर के महीने में देश में कई दिन बैंकिंग सेवा प्रभावित रहने वाली है. बताया जा रहा है अगले महीने कई दिन अलग-अलग बैंकों की हड़ताल रहेगी. ऑल इंडिया बैंक एंप्लाई एसोसिएशन (AIBEA) ने इस बात की जानकारी एक नोटिस जारी करके दी है. भारत भर में ये हड़ताल चार दिसंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर 2023 तक चलेगी. बैंक कर्मियों की हड़ताल के पीछे की मुख्य मांग बैंक में पर्याप्त स्टॉफ देना है. इसके साथ ही, कर्मी बैंक में आउटसोर्सिंग पर रोक लगाकर, स्थाई नौकरियों की संख्या को बढ़ाना है. ऑल इंडिया बैंक एंप्लाई एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सी.एच वेंकटचलम ने इस मामले में कहा है कि बैंक कर्मचारियों पर काम का काफी ज्यादा बोझ है. दूसरी तरफ बैंकों ने पिछले कुछ सालों में निचले स्तर पर आउटसोर्सिंग की संख्या में बढ़ा दी है. ऐसे में अस्थाई कर्मियों में बढ़ोतरी के कारण ग्राहकों की निजी जानकारियां भी खतरे में पड़ गई है. इसके बारे में सरकार और बैंक को सोचने की जरूरत है.
ग्राहकों को होने वाली है परेशानी
देश के विभिन्न बैंकों में चार दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच होने वाले हड़ताल के कारण ग्राहकों को बड़ी परेशानी होने की संभावना है. इस हड़ताल से बैंक के काम प्रभावित होंगे, साथ ही, ग्राहकों के कई जरूरी काम अटक सकते हैं. ऐसे में अगर आपको अगले महीने कोई जरूरी काम निपटाना है. हालांकि, इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज के अनुसार, दिसंबर में सरकार ऑल इंडिया बैंक एंप्लाई एसोसिएशन के उस फैसले को भी स्वीकृति दे सकती है, जिसके अनुसार, बैंकों में सप्ताह में दो दिन छुट्टी की मांग की गयी थी. हालांकि, इसके बारे में ऑल इंडिया बैंक एंप्लाई एसोसिएशन या सरकार की तरफ से आधिकारिक रुप से कोई बात नहीं कही गयी है. ऐसे में अगर आपको अगले महीने कोई जरूरी काम निपटाना है तो अभी से ही इस लिस्ट को चेक करके निपटा लें.
दिसंबर में इस-इस दिन बैंकों में रहेगा हड़ताल
4 दिसंबर- भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक
5 दिसंबर- बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया
6 दिसंबर- केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
7 दिसंबर- इंडियन बैंक और यूको बैंक
8 दिसंबर- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र
9 और 10 दिसंबर- बैंकों में शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
11 दिसंबर- प्राइवेट बैंकों की हड़ताल
Also Read: देश के हजारों वरिष्ठ नागरिकों का बंद हो सकता है पेंशन, आप झट से कर लें ये जरूरी काम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.