Bank Strike : बैंक का काम 25 तक निपटा लें, अंतिम सप्ताह में चार दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी

Bank Strike : बैंक कर्मचारी सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में इस हड़ताल में शामिल हैं. वहीं अन्य संगठन सरकारी लोक उपक्रमों के प्राइवेटाइजेशन, नए श्रम कानून के विरोध में ये हड़ताल कर रहे हैं. लेकिन भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी दो दिवसीय बैंक हड़ताल में कर्मचारी शामिल नहीं होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2022 4:34 PM

पटना. 28-29 मार्च की औद्योगिक हड़ताल (Bank Strike) में बैंक संगठनों के शामिल होने से 26 से 29 मार्च तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. इसकी जानकारी देते हुए ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि बैंकिंग उद्योग के दो प्रमुख संगठनों एआइबीइए, एआइबीओए और बेफी द्वारा हड़ताल का आह्वान करने से स्टेट बैंक के अलावे सभी व्यावसायिक बैंक और ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.

हड़ताल की अन्य प्रमुख मांगे

  • एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना लागू करना

  • पांच दिन का बैंकिंग सप्ताह

  • पेंशन अपडेशन

  • बैंक और एलआइसी के बीच मंहगाई भत्ते की दर में समानता

  • ग्रामीण बैंक का प्रयोजक व्यावसायिक बैंक में विलय

  • श्रम कानून संशोधन विधेयक की वापसी

26 मार्च को चौथे शनिवार और 27 को रविवार के कारण बैंक अवकाश है और इसके साथ ही 28-29 के हड़ताल के कारण बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे. लेकिन भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दो दिवसीय बैंक हड़ताल में कर्मचारी शामिल नहीं होंगे.

23 और 24 फरवरी को थी हड़ताल

देशभर की केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ पहले 23 और 24 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल करने की घोषणा की थी. इसी दिन बैंक कर्मचारी भी हड़ताल पर जाने वाले थे. लेकिन सीटू ने जानकारी दी थी कि अब ये हड़ताल 23 और 24 फरवरी की जगह मार्च में होगी. इसी के साथ बैंक एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी हड़ताल की तारीख मार्च तक बढ़ा दी है.

निजीकरण का विरोध

बैंक कर्मचारी सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में इस हड़ताल में शामिल हैं. अब ये हड़ताल 28 और 29 मार्च को होनी है. वहीं अन्य संगठन सरकारी लोक उपक्रमों के प्राइवेटाइजेशन, नए श्रम कानून के विरोध में ये हड़ताल कर रहे हैं. लेकिन भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दो दिवसीय बैंक हड़ताल में कर्मचारी शामिल नहीं होंगे.

Next Article

Exit mobile version