सनकी बाप ने सात वर्ष के बेटे की गला दबाकर हत्या की, गांव वालों ने भाग रहे आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा

बांका के अमरपुर में एक सनकी बाप ने अपने सात वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक बच्चे की मां ने मामले में अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक शर्मा ने अपने बेटे की हत्या पारिवारिक कलह के वजह से की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2022 8:22 PM

बांका के अमरपुर में एक सनकी बाप ने अपने सात वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार को देर रात की है. गांव के दीपक शर्मा ने अपने बेटे राघव कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी. दुर्गापूजा के दौरान हुई इस तरह की घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चा हो रही हैं. कुछ लोगों का आरोप है कि तांत्रिक क्रिया के लिए आरोपी ने अपने बेटे की हत्या की है. हालांकि मामले में पुलिस ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है.

मृतक की मां ने करायी प्राथमिकी दर्ज

बुधवार की सुबह गांव के ही दो युवकों के द्वारा संदेहास्पद स्थिति में बालक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. बाद में उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना में पदस्थापित दारोगा पवन कुमार व चंचल कुमार पुलिस बल के साथ महौता गांव पहुंचे. मृतक की मां खुशबू देवी ने पुलिस के सामने अपने पति पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने गांव वालों की मदद से पास के एक बगीचे से आरोपित पिता को खदेड़ कर पकड़ लिया. ग्रामीणों की मानें, तो पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह शराब और नशे का आदि है.

अक्सर लोगों से लड़ाई करता है आरोपी

गांव के लोगों का कहना है कि आरोपी सनकी है. अक्सर किसी न किसी से बिना मतलब के बात पर लड़ाई करता रहता है. गांव के लोगों ने आरोपी के घरवालों को कई बार उसका इलाज कराने के लिए भी कहा था. मगर घरवालों ने बात नहीं मानी. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है. मृतक की मां खुशबू देवी ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण उसके पति ने बेटे की हत्या की है. दारोगा पवन कुमार ने बताया कि गांव के लोग तांत्रिक क्रिया की बात कह रहे हैं. पुलिस हत्या के सभी एंगिल से जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version