Banka News: बिहार के बांका लंबे अरसे से अधर में लटके जिले के 2011 होमगार्ड बहाली प्रक्रिया आगामी 5 अप्रैल से शुरू होगी. इसको लेकर जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने शुक्रवार को एसपी अरविंद कुमार गुप्ता व होमगार्ड कमानडेंट त्रिलोकीनाथ झा के साथ एक बैठक कर रणनीति को हरी झंडी दी है.
जिलाधिकारी ने बताया है कि बहाली प्रक्रिया में अब किसी प्रकार की देरी नहीं की जायेगी. विभागीय तैयारी पूरी नहीं होने के कारण से विलंब हुई है, लेकिन आगामी 5 अप्रैल को शहर के आरएमके इंटर स्कूल में यह बहाली प्रक्रिया आरंभ होने वाली है.
इसके लिए प्रतिभागियों को अपनी पूरी कागजात की तैयारी कर लेने की अपील की है, इसके लिए पहले दौड प्रक्रिया शुरू होगी. प्रतिभागियों को 1.6 किमी दौड 6 मिनट में पूरा करना होगा. दौड़ में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों का हाई जंप, लांग जंप, गोला फेंक आदि लिया जायेगा.
डीएम ने पारदर्शी तरीके से बहाली प्रक्रिया योजना तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही शारीरिक जांच परीक्षा के लिए तकनीकी तैयारी की जानकारी ली. वहीं, होमगार्ड अभ्यर्थियों की दौड़ प्रक्रिया कड़ी निगरानी में की जाएगी.
यह बहाली आरएमके स्कूल बांका में की जाएगी. जो भी प्रतिभागी इस होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे वे अपना कागजात पूर्व से तैयार कर लें. बहाली की प्रक्रिया दौड़ से शुरू होगी. 1.6 किलोमीटर की दौड़ 100 मिनट में पूरा करना होगा. दौड़ में सफल होने वाले प्रतिभागी अगले प्रतियोगिता लॉन्ग जंप हाई जंप गोला फेंक में भाग ले पाएंगे.
Posted by: Radheshyam Kushwaha