Bihar crime: बांका पुलिस ने देसी मास्केट व कारतूस को बरामद किया, अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी
बांका पुलिस (Banka police) ने बताया कि पंचगछिया गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुआल के पुंज में छुपा कर रखा देसी मास्केट के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के तरैया पंचायत अंतर्गत नक्सली के गढ़ रहे पंचगछिया गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पुआल के पुंज में छुपा कर रखा देसी मास्केट के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक रात्रि गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि पंचगछिया गांव के हीरालाल पंडित के घर के पास देसी राइफल मास्केट छुपा कर रखा गया है. मौके पर पहुंच कर दो स्थानीय लोगों के साथ छापेमारी किया गया तो हीरालाल पंडित के घर से करीब 25 फीट पूरब बगीचा के अंदर एक पुआल के पुंज के अंदर एक पुरानी साड़ी के कपड़े में लपेटा हुआ एक देशी राइफल एवं एक प्लास्टिक में दो 7.62 एमएम का जिंदा कारतूस जो एसएलआर में प्रयोग किया जाता है, छुपा कर रखा गया था. जिसे मौके पर जब्त कर थाना लाया गया और आगे की कार्रवाई की गयी.
नक्सलियों के आंतक से ग्रसित रहा है गांव
मालूम हो कि बेलहर क्षेत्र में लगभग 12 साल पहले इसी गांव के पास नक्सलियों के द्वारा बेलहरना जलाशय में काम कर रहे आधे दर्जन ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया गया था. साथ ही साथ ड्राइवर मुंशी लेबर के साथ मारपीट तथा लूटपाट की गयी थी. हालांकि इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने नक्सली की बात से इनकार करते हुए किसी अपराधिक किस्म के व्यक्ति के द्वारा छुपाकर रखे जाने की बात की आशंका जाहिर की है. साथ ही मामले की जांच करने के बाद ही कुछ भी स्पष्ट रूप से बताने की बात कही है.