20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवकों को बनाया शिकार, ऐसे ठगे नौ लाख

बांका जिला के तीन युवकों से बोकारो में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े नौ लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में तीनों युवकों ने बुधवार को चास थाना में शिकायत की है.

बांका जिला के तीन युवकों से बोकारो में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े नौ लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में तीनों युवकों ने बुधवार को चास थाना में शिकायत की है. इन युवकों में बांका जिला के पद्मपुर गांव निवासी शत्रुघ्न कुमार से डेढ़ लाख रुपये, बांका के ही जगतपुर के रहनेवाले अभिनंदन शर्मा से दो लाख रुपये और बांका के टोनापाथर गांव बंदरी के रहनेवाले सरजीत मंडल से छह लाख रुपये की ठगी की गयी है. इसमें उन्होंने चीराचास स्थित प्राप्ति इस्टेट के प्लॉट संख्या 77 व बांका के रजौन थाना स्थित खजूर कोरमा गांव निवासी नीतीश रंजन को आरोपित बनाया है.

युवकों ने बताया कि आरोपित के साथ पूर्व परिचय है. बातों-बातों में उसने बोकारो में डिजिटल स्टोर में काम लगाने व विभिन्न बहाने बना कर रुपये मांगे गये. आरोपित ने शत्रुघ्न कुमार को डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर के रूप में 15 हजार रुपये सैलरी के नाम पर ऑफर लैटर भी दे दिया, लेकिन उसकी जांच करायी तो वह फर्जी निकला. ठगे जाने की आशंका पर आरोपित से रुपये वापस मांगे गये तो नीतीश ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और चीराचास स्थित फ्लैट से दुर्व्यवहार कर भगा दिया. इसके बाद तीनों एक साथ चास थाना पहुंचे. इस मामले में चास पुलिस जांच में जुटी है.

मामले में पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की निशानदेही पर उसे पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को नौकरी का झांसा देकर रुपये ढगने के मामले अक्सर सामने आते हैं. इसमें युवाओं को भी जागरुक और होशियार रहने की जरूरत है. मेहनत करके नौकरी हासिस करें. शॉर्ट कट के कारण ही युवा ऐसे लोगों के जाल में फंसते हैं. पुलिस इस मामले को गंभीरता से देख रही है, जल्द ही कार्रवाई होगी.

https://www.youtube.com/watch?v=ufFAwE94DRU

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें