Bihar: बांका में पति-पत्नी व बच्ची को ट्रेन ने रौंदा, बाइक पर सवार होकर पटरी पार करने के दौरान हादसा
बांका में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. बाइक पर सवार होकर बिना फाटक वाली जगह से पटरी पार कर रहे पति -पत्नी और बच्ची को ट्रेन ने रौंद दिया.घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.
बिहार के बांका जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आयी है. रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग ट्रेन की चपेट में आ गये. ट्रेन से कटकर तीनों की मौत हो गयी. घटना बांका-बाराहाट रूट की है जहां बांका से भागलपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में तीनों आ गये. मुरहरा स्टेशन के आगे बैजनाथपुर गांव के पास ये हादसा हुआ है.
बिना क्रासिंग वाली जगह से पटरी को पार करना एक परिवार को भारी पड़ गया. इसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी. रविवार को बांका के मुरहरा स्टेशन के आगे बैजनाथपुर गांव के पास पति-पत्नी और दस वर्षीय एक बच्ची की मौत ट्रेन से कटकर हो गयी.
मृतक की पहचान रजौन प्रखंड के कमलपुर निवासी संजय झा पिता अभय झा के रूप में हुइ है. जो बाइक पर अपनी पत्नी पुनम झा व एक बच्ची जिसका नाम परी बताया जा रहा है उन्हें लेकर जा रहे थे. बच्ची दोनों की बेटी बतायी जा रही है. हालाकि इसकी पुष्टि बाकी है. बाइक पर सवार होकर पटरी पार करने की कोशिश में तीनों की जान चली गयी.
जानकारी के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पटरी पार करने के दौरान वो अंजान थे कि ट्रेन उनके बेहद नजदीक है और गुजरने वाली है. अचानक उनकी बाइक पटरी पर ही फंस गयी. संभलने का मौका मिल पाता इससे पहले ही बांका से भागलपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन ने तीनों को रौंद दिया.
हादसा इतना भीषण था कि तीनों के शवों के टुकड़े-टुकड़े बिखर गये. करीब 500 मीटर तक ट्रेन में घसीटते चले गये. हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित घर में कोहराम मचा है.
Posted By: Thakur Shaktilochan