18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटोरिया के पांच पैक्सों में अध्यक्ष पद पर 10 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

कटोरिया प्रखंड के पांच पैक्सों में चल रहे नामांकन कार्य के अंतिम दिन बुधवार को ब्लॉक कैंपस में विशेष चहल-पहल रही. पांच पैक्सों में अध्यक्ष पद के कुल पांच सीटों पर 10 नामांकन हुए.

कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के पांच पैक्सों में चल रहे नामांकन कार्य के अंतिम दिन बुधवार को ब्लॉक कैंपस में विशेष चहल-पहल रही. पांच पैक्सों में अध्यक्ष पद के कुल पांच सीटों पर 10 नामांकन हुए. सभी पैक्सों में दो-दो अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद को लेकर पर्चा दाखिल किया. वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद कुल 49 नामांकन हुए. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विजय कुमार सौरभ की मॉनिटरिंग में नामांकन कार्य का संचालन हो रहा है. उप-निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामकुमार पासवान ने मोचनमा व जमदाहा पैक्स के लिए नामांकन-पत्र जमा लिए. जबकि उप-निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ अविनाश कुमार ने देवासी, हडहार व लकरामा पैक्स के प्रत्याशियों का नामांकन-लिया. जमदाहा पैक्स से अध्यक्ष पद पर निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मंदन देवी व उनकी पुत्रवधू नीतू झा ने नामांकन किया. जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद पर भी आठ नामांकन हुए. वहीं मोचनमा पैक्स से अध्यक्ष पद पर गुड्डु यादव एवं निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव ने नामांकन-पत्र दाखिल किया. यहां कार्यकारिणी सदस्य पद पर कुल 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. जिसमें रेखा देवी, रामलेश सोरेन, विनोद टुडु, अशोक यादव, गणेश यादव, भूमेश्वर यादव, पंकज ठाकुर, नागेश्वर ठाकुर, रघु मंडल, मोहरिल अंसारी, घनश्याम यादव, सोनिया देवी व शकुंतला देवी शामिल हैं. देवासी पैक्स से अध्यक्ष पद पर बालकृष्ण यादव व सुरेंद्र यादव ने नामांकन किया. यहां कार्यकारिणी सदस्य पद पर दस प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. वहीं हड़हार पैक्स से अध्यक्ष पद पर निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश वर्णवाल व गुड्डु कुमार यादव ने नामांकन किया. जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद पर नौ नामांकन हुए. लकरामा पैक्स से अध्यक्ष पद पर निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव व हरिराम यादव ने नामांकन किया है. यहां कार्यकारिणी सदस्य पद पर कुल नौ अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है. मोचनमा पैक्स से अध्यक्ष पद पर गुड्डु यादव के नामांकन के मौके पर समाजसेवी गिरिधारी यादव, उपमुखिया मुमताज अंसारी, उमेश यादव, वचनदेव यादव, नंदलाल यादव, महेश यादव, अशोक यादव आदि मौजूद थे.

जमदाहा में सास व बहू, तो लकरामा में पिता व पुत्र ने किया नामांकन

कटोरिया प्रखंड के जमदाहा पैक्स से अध्यक्ष पद पर सास व बहू दोनों ने नामांकन किया है. जबकि लकरामा पैक्स से पिता व पुत्र दोनों ने पर्चा दाखिल किया है. जमदाहा पैक्स से अध्यक्ष पद पर निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मंदन देवी के साथ-साथ उनकी बहू नीतू झा ने भी नामांकन-पत्र दाखिल किया है. जबकि लकरामा पैक्स से अध्यक्ष पद पर निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव व उनके पुत्र हरिराम यादव दोनों ने नामांकन-पत्र जमा किया है. हालांकि चर्चा यह भी है कि जमदाहा व लकरामा पैक्स से अध्यक्ष पद पर एक-एक अभ्यर्थियों का नामांकन वापस लेना तय है और दोनों पैक्सों से अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें