कांडों के चार्ज व आरोप पत्र समर्पित नहीं करने वाले 88 दारोगा को 10 दिनों का अल्टीमेटम
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के योगदान देने के साथ ही जिले की पुलिसिंग व्यवस्था एक्शन में दिख रही है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की सघन गश्ती तेज हो गयी है.
बांका. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के योगदान देने के साथ ही जिले की पुलिसिंग व्यवस्था एक्शन में दिख रही है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की सघन गश्ती तेज हो गयी है. अपराधियों एवं वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए लागातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. विभिन्न थानों से बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. साथ ही लंबित वादों का निष्पादन भी तेजी से हो रहा है. इसी कड़ी में एसपी ने बताया है कि विधि व्यवस्था संधारण के लिए सभी थानाध्यक्षों को टास्क दिया गया है. वहीं विभिन्न थानों में पेंडिंग केस डिस्पोजल के मामले में 88 दारोगा पर कार्रवाई करते हुये उनके वेतन पर रोक लगा दी गयी है. आगे उन्होंने बताया है कि इसमें अधिकतर मामले अनुसंधान के बाद न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित नही करने वाले दारोगा शामिल है. वहीं कई दारोगा के द्वारा कांडों का चार्ज नही दिया गया है. ऐसी शिथिलता पुलिसिंग के लिए घातक है. एसपी ने सभी को दस दिनों का अल्टीमेटम दिया है. निर्धारित समय सीमा के अंदर मामले का निष्पादन नही होती है तो संबंधित दारोगा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा एसपी बरामद शराब के विनष्टीकरण व शराब में प्रयुक्त जब्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया में भी कई कड़े निर्देश जारी किये है. एसपी के मिले निर्देश के बाद शराब विनष्टीकरण में भी तेजी आयी है. अब तक 100 से अधिक पेडिंग मामले में 77 कांडों का शराब विनष्टीकरण कर दिया गया है. बांकी बचे 23 कांडों के दो दिनों के अंदर विनष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने बताया है कि थानों में भारी संख्या में शराब के साथ पकड़े गये वाहन जब्त है. सभी वाहनों की जब्ती सूची के आधार पर निलामी प्रक्रिया अपनायी जायेगी. फिलवक्त 88 वाहनों पर राजसात के लिए विभाग को भेजी गयी है. एसपी ने बताया है कि अब प्रत्येक माह में क्राइम मीटिंग चार स्तरों पर होगी. जिसमें पहली मीटिंग एसडीपीओ व इंस्पेक्टर स्तर पर, दूसरी मीटिंग थानाध्यक्ष के साथ, तीसरी मीटिंग कांड के अनुसंधानकर्ता के साथ एवं चौथी मीटिंग थाना के मुंशी व लेखकार आदि के साथ होगी. सभी को नियत समय पर पुलिस का टास्क पूरा करने की जिम्मेदारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है