दुमका- भागलपुर रेल खंड पर 10 सबवे का होगा निर्माण

दुमका भागलपुर रेलखंड पर 10 सबवे बनाने का निर्णय मालदा डिविजन द्वारा लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 10:41 PM

बौंसी(बांका).दुमका भागलपुर रेलखंड पर 10 सबवे बनाने का निर्णय मालदा डिविजन द्वारा लिया गया है. मालूम हो कि इसके पूर्व रेल पटरी को पार करने के लिए पैदल यात्री या वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर खुली पटरी को पार किया करते थे. मालदा डिवीजन के द्वारा ऐसे स्थान को चिन्हित कर सीमित ऊंचाई वाले सबवे निर्माण का प्रस्ताव मालदा डिवीजन को दिया गया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि प्रत्येक सबवे का निर्माण 5.3 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. विभागीय मंजूरी के बाद सबवे बनाने का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ऐसी जगहों को रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होने लगी थी, जिसके विरोध में मंदारहिल रेलवे क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर और बाघमारी गांव के लोगों ने भी रेलवे द्वारा रास्ता बंद करने के बाद विरोध-प्रदर्शन किया था. साथ ही दोनों गांव के सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन मालदा डिवीजन के अलावे स्थानीय प्रशासन को भी दिया था. मालदा डिविजन रेल प्रबंधक विकास चौबे ने प्रेसवार्ता जारी कर कहा है कि बीते कुछ दिनों में ऐसे स्थान पर कई दुर्घटनाएं घटी है. जिसमें कई लोगों की जान भी चली गयी है. साथ ही अनेक प्रकार की गंभीर क्षति भी पहुंची है. उन्होंने बताया कि मालदा डिविजन के रेल कर्मियों द्वारा अनाधिकृत फाटकों पर गुजरने के बाद होने वाली घटनाओं के प्रति जागरूक करने व सुरक्षा की दृष्टि से निकटतम समपार फाटक के उपयोग को लेकर लोगों में लगातार जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है. बताया गया कि रेलवे के द्वारा लिए गए निर्णय के बाद स्लिपरों के साथ बेरिकेडिंग कर संपर्क सड़कों को अलग कर दिया गया है. रेलवे के द्वारा लोगों को नियमित रूप से जागरूक करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऐसे खतरनाक जगहों पर रेलवे कर्मी लोगों में जागरूकता लाने के लिए जागरुक पर्ची का वितरण कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ऐसे सभी स्थानों पर अनाधिकृत गेटों के उपयोग के खतरों को उजागर करने के लिए बैनर और होर्डिंग लगाये गये हैं. सबवे निर्माण के बाद स्थानीय लोगों को सुरक्षित रूप से पटरियों के नीचे से पार करने की अनुमति दे दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version