19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पापहारिणी सरोवर से 10 हजार ट्रैक्टर निकाला जा चुका गाद

बैरिकेडिंग के निर्माण के अलावे सीढ़ी की भी होगी मरम्मत

बैरिकेडिंग के निर्माण के अलावे सीढ़ी की भी होगी मरम्मत बौंसी. मंदार पर्वत के तराई में अवस्थित पापहारिणी सरोवर के जमे गाद की सफाई काफी तेज गति से की जा रही है. रविवार को लघु जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता सर्वेश कुमार चौधरी और कार्यपालक अभियंता विजय कुमार वर्मा द्वारा सरोवर में हो रहे कार्यों का जायजा लिया गया. मौके पर मौजूद संवेदक को आवश्यक निर्देश भी दिये गये. मालूम हो कि अब तक सरोवर से करीब 10000 ट्रैक्टर गाद निकाला जा चुका है. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिलाधिकारी अंशुल कुमार और विभागीय पदाधिकारी के निर्देश पर बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है. मालूम हो कि तत्कालीन लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज के प्रयास से लघु एवं जल संसाधन विभाग के द्वारा 2 करोड़ 9 लाख की राशि से गाद की सफाई की जानी है. गाद सफाई के अलावा सरोवर के चारों ओर के घाटों की बेरी केडिंग की जायेगी, ताकि सरोवर में स्नान करने वाले श्रद्धालु गहरे पानी में ना जा सकें. मालूम हो कि प्रतिवर्ष करीब आधे दर्जन श्रद्धालुओं की मौत यहां पर डूबने से हो जाया करती थी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि चीफ इंजीनियर के द्वारा टूटे हुए सीढ़ियों की मरम्मती का भी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा बेहतर आउटलेट का निर्माण कराया जायेगा. जहां लोहे के फाटक लगाये जायेंगे. बारिश के दिनों में अत्यधिक पानी हो जाने पर फाटक को खोल दिया जायेगा जो बनाये गये ड्रेनेज सिस्टम से बाहर निकल जायेगा. मंदारहिल, महाराणा मार्ग पर सरोवर के समीप सड़क पर बने पुलिया को तोड़कर नये सिरे से पुलिया का निर्माण कराया जायेगा, ताकि पानी इसके रास्ते बाहर निकल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें