एसटी कल्याण छात्रावास में सितंबर तक शत-प्रतिशत छात्राओं का नामांकन
डीएम अंशुल कुमार ने बुधवार को कटोरिया व जयपुर स्थित अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया गया.
डीएम ने कटोरिया व जयपुर में एसटी कल्याण छात्रावास का किया निरीक्षण, कटोरिया. डीएम अंशुल कुमार ने बुधवार को कटोरिया व जयपुर स्थित अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने वहां उपस्थित छात्रों से संवाद किया. उन्होंने वहां उपस्थित सभी छात्रों को आवश्यक पुस्तकों की सूची शनिवार तक प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को सभी बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया. इसके साथ-साथ डीएम ने छात्रों से उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं से संबंधित जानकारी भी ली. डीएम ने छात्रों के डिजिटल क्लास के लिए वाईफाई की व्यवस्था करने को लेकर निर्देशित किया. छात्रावास में सितंबर तक शत-प्रतिशत नामांकन पूर्ण करने को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. इसके साथ-साथ छात्रावास में संचालित पुस्तकालय, डिजिटल क्लास, शौचालय, स्नानागार एवं विद्यालय से संबंधित पंजी का भी डीएम ने निरीक्षण किया. साथ ही मौजूद प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. डीएम ने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने व निरंतर साफ-सफाई करने को लेकर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है