राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय बांका के शतप्रतिशत छात्रों ने मारी सफलता की बाजी

प्रायोगिक लैब के संचालन व प्रबंधन के लिए काॅलेज प्राचार्य व नोडल अधिकारी की सराहना की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:36 PM

बांकाः राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय बांका के शतप्रतिशत छात्रों ने फार्मेसी की परीक्षा में बाजी मार ली है. यह दो साल का डिप्लोमा कोर्स है. महाविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सभी छात्रों ने अपनी सफलता का परचम फहराया, जिसमें कुमार संगम ने 78.3 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, शशिकांत कुमार 77.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. जबकि, पुनीत कुमार व विकास कुमार 76.9 प्रतिशत समान अंकों के साथ तृतीय स्थान पर अपनी जगह बनायी है. इस महाविद्यालय के कुल 97 से अधिक छात्रो ने 72 प्रतिशत से भी अधिक अंक हासिल किया है. ऐसे में यह एकलौता फार्मेसी विद्यालय बताया जा रहा है, जिसके सभी परीक्षार्थी सफल हुए हैं. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य राजीव सत्यार्थी, असिस्टेंट प्रोफेसर सह नोडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ओझा, असिस्टेंट प्रोफेसर चन्दन कुमार, कॉलेज लाइब्रेरियन गौरव कुमार, लैब अटेंडेंट विक्की सिंह, प्रियदर्शिनी सिंह के साथ अभिभावकों को दी है. नोडल पदाधिकारी श्री झा के मुताबिक, काॅलेज में नियमित पढ़ाई व आवश्यक प्रायोगिक जानकारी दी जाती है. सभी प्रशिक्षणार्थी काफी मेहनती हैं. इनसे आने वाले छात्रों का भी उत्साह बढ़ेगा. बताया गया कि हाल ही में बीएमएसआसीएल के अधिकारियों ने फार्मेसी महाविद्यालय का निरंक्षण किया गया था. इस दौरान के प्रायोगिक लैब के संचालन व प्रबंधन के लिए काॅलेज प्राचार्य व नोडल अधिकारी की सराहना की थी. साथ ही अन्य फार्मेसी कॉलेजों की तुलना में बांका को सर्वश्रेष्ठ बताया था.

कहते हैं नोडल अधिकारी

सभी छात्रों को शतप्रशित सफलता से काॅलेज में हर्ष का माहौल है. सभी छात्र बधाई के पात्र हैं. महाविद्यालय के प्राचार्य सहित सभी शिक्षक व कर्मियों की इस सफलता में बड़ी भूमिका है. सभी के प्रति वे आभार प्रकट करते हैं. उनकी कोशिश होगी कि जिस तरह वर्तमान छात्रों ने अपनी सफलता का लोहा मनवाया है, उसी प्रकार आने वाले सत्र के छात्र भी सफलता की नयी लकीर खींचे. उन्हें अच्छी शिक्षा व प्रायोगिक जानकारी देने के लिए काॅलेज संकल्पित है.

अभिषेक कुमार ओझा, नोडल पदाधिकारी, राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय, बांका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version