बिहार दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम
बांकाः आज बिहार अपना जन्म दिवस मनाने के लिए तैयार है. वहीं इसके लिए पूरे जिले में कई कार्यक्रम होने हैं. इसके लिए शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम की मिनट-टू-मिनट सूची जारी कर दी. मुख्य कार्यक्रम स्थल चंद्रशेखर सिंह नगर भवन को रखा गया है. जहां स्कूली बच्चे अपना कार्यक्रम पेश करेंगे. साथ ही आरएमके उच्च […]
बांकाः आज बिहार अपना जन्म दिवस मनाने के लिए तैयार है. वहीं इसके लिए पूरे जिले में कई कार्यक्रम होने हैं. इसके लिए शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम की मिनट-टू-मिनट सूची जारी कर दी. मुख्य कार्यक्रम स्थल चंद्रशेखर सिंह नगर भवन को रखा गया है.
जहां स्कूली बच्चे अपना कार्यक्रम पेश करेंगे. साथ ही आरएमके उच्च विद्यालय मैदान पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. वहीं सभी सरकारी भवनों को रंगीन रोशनी से सजाया गया है. साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन जिले भर के सभी मतदाताओं से अपील किया है कि वह अपने घर में मतदाता की संख्या के हिसाब से दीप जलाये. वहीं सारे कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है.