बांका में नवविवाहिता की पीट कर हत्या

कटोरिया, बांकाः कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत फूलवरिया गांव में शुक्रवार को शराबी पति ने नवविवाहिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को रस्सी में फंदा लगा कर घर के अंदर ही टांग दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका तेतरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2014 5:16 AM
कटोरिया, बांकाः कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत फूलवरिया गांव में शुक्रवार को शराबी पति ने नवविवाहिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को रस्सी में फंदा लगा कर घर के अंदर ही टांग दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका तेतरी देवी (20 वर्ष) के मायके मालनडीह (जयपुर ओपी) से उनके परिजन फुलवरिया गांव पहुंचे, तो ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़ कर फरार थे. शव रस्सी के सहारे घर के भीतर बरामदे पर टंगा हुआ था. परिजनों ने शव को नीचे उतार कर पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान व पुलिस अवर निरीक्षक केडी पासवान सैप जवानों के साथ फुलवरिया गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया.
शराबी पति करता था मारपीट : घटना के संबंध में मृतका के पिता चंडी तांती ग्राम मालनडीह के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मृतका के पति प्रेम तांती व सास रूकमनी देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.पुलिस को दिये बयान में चंडी तांती ने बताया कि उसकी पुत्री तेतरी देवी की शादी करीब एक वर्ष पूर्व स्व जगरनाथ तांती के पुत्र प्रेम तांती के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही शराब का आदी प्रेम तांती तेतरी के साथ बराबर मारपीट किया करता था. इसमें उसकी मां रूकमनी देवी का भी सहयोग रहता था. शुक्रवार को फुलवरिया गांव के मोहरिल तांती ने उसे सूचना दी कि उसकी बेटी तेतरी की मारपीट कर हत्या कर दी गयी है. पुलिस घटना के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version