एसपी से मिलने बॉटलिंग प्लांट पहुंची पूर्व विधायक की पत्नी
बाराहाट : गुरुवार को बॉटलिंग प्लांट पहुंचे एसपी राजीव रंजन से मिलने आरोपी पूर्व विधायक संजय यादव की पत्नी कल्पना देवी भी बॉटलिंग प्लांट पहुंची थी. हालांकि वहां पुलिस की जांच से वह अलग थी. पुलिस ने उनसे कोई पूछताछ नहीं की. मालूम हो कि पूर्व विधायक की पत्नी ने डीआइजी व एसपी को एक […]
बाराहाट : गुरुवार को बॉटलिंग प्लांट पहुंचे एसपी राजीव रंजन से मिलने आरोपी पूर्व विधायक संजय यादव की पत्नी कल्पना देवी भी बॉटलिंग प्लांट पहुंची थी. हालांकि वहां पुलिस की जांच से वह अलग थी. पुलिस ने उनसे कोई पूछताछ नहीं की. मालूम हो कि पूर्व विधायक की पत्नी ने डीआइजी व एसपी को एक आवेदन देकर इस मामले में स्वतंत्र रूप से जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अगर इस मामले की निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच होती है, तो उनके पति आरोप से बरी हो जायेंगे.